TRENDING TAGS :
Meerut News: गन्ने की मिठास बढ़ी, किसान के चेहरे खिले — आतिर रिज़वी ने कहा, सरकार का फैसला ऐतिहासिक
Meerut News: उत्तर प्रदेश में गन्ने का समर्थन मूल्य ₹30 बढ़ा, आतिर रिज़वी बोले — किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसला
आतिर रिज़वी (photo: social media )
Meerut News: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना समर्थन मूल्य में ₹30 प्रति क्विंटल की वृद्धि को लेकर किसानों में उत्साह का माहौल है। अगेती प्रजाति के गन्ने का मूल्य अब ₹400 प्रति क्विंटल और सामान्य प्रजाति का ₹390 प्रति क्विंटल तय किया गया है। इसे लेकर राष्ट्रीय लोकदल (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) के प्रदेश महासचिव (संगठन) एवं प्रदेश प्रवक्ता आतिर रिज़वी ने कहा कि यह फैसला गन्ना किसानों की मेहनत को सम्मान देने वाला है और इससे खेत से लेकर बाजार तक नई ऊर्जा का संचार होगा।
रिज़वी ने कहा कि “मिट्टी से सोना उगाने वाले किसान ही देश की असली ताकत हैं। उनके पसीने की हर बूंद हमारी थाली में अनाज बनकर आती है। आज जब उनकी उपज को उचित मूल्य मिल रहा है, तो यह राष्ट्र की समृद्धि और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।” उन्होंने आगे कहा कि यह निर्णय न केवल किसानों की आय बढ़ाएगा, बल्कि प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगा।
गन्ना किसान उत्तर प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था की रीढ़
राष्ट्रीय लोकदल प्रवक्ता ने कहा कि गन्ना किसान उत्तर प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इस फैसले से ग्रामीण बाजारों में क्रय शक्ति बढ़ेगी और सहकारी संस्थाओं के साथ स्थानीय उद्योगों को भी गति मिलेगी। रिज़वी ने कहा कि जब किसान समृद्ध होगा तो देश भी प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस निर्णय के लिए धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी सरकार किसानों के हित में इसी प्रकार सकारात्मक निर्णय लेती रहेगी।
रिज़वी ने सभी गन्ना किसानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “गन्ने की मिठास अब सिर्फ खेतों में नहीं, बल्कि किसानों के जीवन में भी झलकेगी।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!







