TRENDING TAGS :
Mirzapur News: गंगा घाट पर स्नान करने गए पांच युवक डूबे, दो की मौत
Mirzapur News: मिर्जापुर के निफरा गांव गंगा घाट पर स्नान के दौरान बड़ा हादसा, पांच में से दो किशोर गहरे पानी में डूबे, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी।
गंगा घाट पर स्नान करने गए पांच युवक डूबे, दो की मौत (Photo- Newstrack)
Mirzapur News: मिर्जापुर। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के निफरा गांव स्थित गंगा घाट पर सोमवार दोपहर स्नान करने गए पांच युवकों के साथ बड़ा हादसा हो गया। गंगा में नहाने के दौरान पांचों युवक गहरे पानी में चले गए, जिससे अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद स्थानीय नाविकों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और तीन युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया। हालांकि दो किशोरों की जान नहीं बच सकी।
घटना की सूचना पर एसडीएम सदर गुलाब चंद्र, सीओ नगर विवेक जावला और थाना प्रभारी विंध्याचल वेद प्रकाश पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ टीम की मदद से देर शाम तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इस दौरान अनुराग सरोज (15 वर्ष) पुत्र मनोज का शव बरामद किया गया, जबकि 14 वर्षीय ओम पांडेय पुत्र दिनेश चंद्र पांडेय की तलाश देर रात तक जारी रही।
जानकारी के अनुसार, हादसे के समय गंगा स्नान करने वालों में ओम पांडेय (14), सोम पांडेय (12), शिवम शर्मा (12), अनुराग सरोज (15) और शिवम पांडेय (22) शामिल थे। सभी युवक निफरा गांव निवासी बताए गए हैं। हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते घाट पर पहुंचे, जहां प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस टीम उन्हें ढांढस बंधाती रही।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पांचों युवक दोपहर करीब एक बजे गंगा स्नान करने पहुंचे थे। नहाते समय पैर फिसलने से वे गहराई में चले गए। नाविकों ने तीन को बचा लिया, लेकिन दो किशोरों को नहीं बचाया जा सका।
मंगलवार सुबह भी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने लापता ओम पांडेय की तलाश के लिए गोताखोरी अभियान जारी रखा। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाएगी और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



