TRENDING TAGS :
Balrampur News: तालाब में डूबने से पिता-पुत्र की मौत, बैलगाड़ी समेत दोनों बैल भी मरे
Balrampur News: बलरामपुर में बैलगाड़ी तालाब में गिरने से पिता-पुत्र और दोनों बैल की मौत, गांव में शोक का माहौल
तालाब में डूबने से पिता-पुत्र की मौत (photo: social media )
Balrampur News: बलरामपुर जनपद के ललिया थाना क्षेत्र के मदरहवा गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। चारा भरने जा रही उनकी बैलगाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में बैलगाड़ी के दोनों बैल की भी डूबकर मौत हो गई।
मृतकों की पहचान 60 वर्षीय सहज राम और उनके 24 वर्षीय पुत्र भोलाराम उर्फ दीपक के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 7 बजे पिता-पुत्र बैलगाड़ी से खेतों की ओर चारा लाने गए थे। लौटते समय तालाब किनारे बना संकरा और गड्ढों से भरा रास्ता हादसे का कारण बन गया। बताया जा रहा है कि बैलगाड़ी का पहिया फिसलने से वह सीधे तालाब में जा गिरी।
पिता-पुत्र को संभलने का मौका नहीं मिला
हादसा इतना अचानक हुआ कि पिता-पुत्र को संभलने का मौका नहीं मिला। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर सुनकर तालाब की ओर दौड़ लगाई और स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सूचना पाकर ललिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव निकालने का प्रयास शुरू किया। कुछ देर की मशक्कत के बाद सहज राम का शव बरामद कर लिया गया, जबकि उनके पुत्र भोलाराम का शव बाद में गोताखोरों की मदद से निकाला गया।
बैलगाड़ी पूरी तरह तालाब में समा गई
ग्रामीणों ने बताया कि बैलगाड़ी पूरी तरह तालाब में समा गई थी। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक सहज राम के दो बेटे हैं—भोलाराम और स्वामीनाथ। स्वामीनाथ बाहर मजदूरी करते हैं, जबकि भोलाराम अपने पिता के साथ गांव में ही खेती-बारी में मदद करता था। भोलाराम के दो छोटे बच्चे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



