TRENDING TAGS :
Mirzapur News: जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बोले," सपा-कांग्रेस वंशवाद की पार्टियां हैं, इन्हें सत्ता में आना है तो केवल लूटना है"
Mirzapur News: मंत्री ने अखिलेश यादव के वन स्टेट वन माफिया की बात पर पलटवार करते हुए बोले," समाजवादी पार्टी न कोई पार्टी है न कोई दल है।
Mirzapur News
Mirzapur News: जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को मिर्जापुर स्थित विंध्याचल धाम में मां विंध्यवासिनी के दर्शन किया। मंत्री ने मां विंध्यवासिनी के समक्ष देश और प्रदेश के लोक कल्याण की कामना की। इसके बाद उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में माल्यार्पण और वृक्षारोपण भी शामिल था। मंत्री ने अखिलेश यादव के वन स्टेट वन माफिया की बात पर पलटवार करते हुए बोले," समाजवादी पार्टी न कोई पार्टी है न कोई दल है। आना है तो केवल लूटना है वंशवाद की पार्टी है,"।
यूपी के मिर्जापुर जिले में बरौधा कचार श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयोजित मां की बात कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं के साथ सुना। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहाकि," डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बूथ का कार्यक्रम आयोजित था। जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिनका बलिदान कश्मीर के अंदर हुआ। जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है का नारा लगाते थे। लाखों करोड़ों कार्यकर्ताओं का जो सपना था नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वह सपना साकार हुआ।
आज कश्मीर का 370 धारा समाप्त और कश्मीर के अंदर खुशहाली है। सभी लोग जो वहां के निवासी थे। जिनको अधिकार नहीं मिलता था । दलित, शोषित, वंचित को आरक्षण दिलाने का काम हुआ। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कैबिनेट मंत्री बनने के बाद भी रिजाइन करके जनसंघ की स्थापना किए ।
जनसंघ की लंबी यात्रा के बाद अटल बिहारी बाजपेई ने काम किया अब नरेंद्र मोदी देश और राष्ट्र के लिए काम कर रहे है। अखिलेश यादव पर निशान साधते हुए बोले समाजवादी पार्टी ना कोई पार्टी है ना कोई दल है। केवल आना है तो लूटना है। वंशवाद की पार्टी सपा और कांग्रेस है। देश के अंदर आना है, तो केवल लूटना है , व्यक्तिवाद, क्षेत्रवाद, वंशवाद की पार्टियां है इन्हें केवल लूटना है," ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!