TRENDING TAGS :
Mirzapur News: देवी दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी, बिरहा गायिका सरोज सरगम गिरफ्तार
Mirzapur News: आक्रोश को देखते हुए आनन फानन में मड़िहान पुलिस सरोज सरगम और के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई। पुलिस ने बिरहा गायिका सरोज सरगम और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है।
देवी दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी, बिरहा गायिका सरोज सरगम गिरफ्तार (photo: social media )
Mirzapur News: मड़िहान थाना क्षेत्र के खचहा गांव की रहने वाली बिरहा गायिका सरोज सरगम के देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी को लेकर साधु संत के साथ हिन्दू समाज ने आपत्ति जताई। अपने बिगड़े सुर के चलते सरोज सरगम विवादों में आ गई। उनका वीडियो वायरल होने के बाद साधु-संत समाज और आमजन में तीखा आक्रोश है। आक्रोश को देखते हुए आनन फानन में मड़िहान पुलिस सरोज सरगम और के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई। पुलिस ने बिरहा गायिका सरोज सरगम और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है।
जानिए क्या कहा पुलिस ने
यूपी के मिर्जापुर जनपद के मड़िहान थाना क्षेत्र के खचहा गांव की बिरहा गायक सरोज सरगम ने अपने यूट्यूब चैनल पर यूट्यूब में एक गाने का वीडियो अपलोड किया, जिसमें आराध्य माँ दुर्गा के बारें में अपशब्दों का प्रयोग किया गया, जिससे हिन्दू सम्प्रदाय में आक्रोश व्याप्त हो गया। मड़िहान पुलिस ने थाने में तत्काल केस दर्ज कर जांच में जुट गई। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि विवेचना में शीघ्रता लाने हेतु सर्विलांस एवं साइबर टीमों को भी नियुक्त किया । पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी सरोज सरगम एवं सह-अभियुक्त उनके पति राममिलन बिन्द को भी गिरफ्तार किया।
राममिलन बिन्द के द्वारा ऐसे आपत्तिजनक वीडियो का निर्माण तथा निर्देशन कर रहा था । सीनियर ऑफिसर्स के डॉयरेक्शन में सर्विलांस टीम इन्वेस्टिगेशन एवं साइबर टीम समग्र साक्ष्यों का विश्लेषण कर रही है तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही भी की जा रही है । राजस्व विभाग की टीम ने सरोज सरगम द्वारा करीब 15 बीघे से ज्यादा वन की बेशकीमती भूमि को अवैध रूप से कब्जा कर लिया था । जिसको आज संयुक्त टीमों द्वारा मिलकर कब्जा मुक्त कराया गया । इस प्रकरण में सम्बन्धित विभाग द्वारा भी आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी है। वायरल वीडियो में देवी-देवताओं के प्रति अभद्र भाषा के प्रयोग से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इसके विरोध में कई स्थानों पर आक्रोश देखा जा रहा था विश्व हिंदू परिषद ने कठोर कार्रवाई की मांग की।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!