TRENDING TAGS :
यूपी में बैंडबाजों पर बवाल! मुस्लिम संचालकों को हटाने होंगे हिंदू देवी-देवताओं के नाम, पुलिस ने दी चेतावनी
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में इन दिनों एक नया विवाद खड़ा हो गया है। ढाबों और रेस्टोरेंट्स के बाद अब बैंडबाजों पर भी नाम को लेकर घोर आपत्ति दर्ज कराई गई है।
Moradabad band controversy (PHOTO: AI)
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में इन दिनों एक नया विवाद खड़ा हो गया है। ढाबों और रेस्टोरेंट्स के बाद अब बैंडबाजों पर भी नाम को लेकर घोर आपत्ति दर्ज कराई गई है। ये मामला खासतौर से उन मुस्लिम संचालकों से जुड़ा हुआ है जो अपने बैंडबाजों का नाम हिंदू देवी-देवताओं पर रखकर व्यवसाय का संचालन कर रहे थे। इस पर आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है।
सीएम पोर्टल पर पहुंची शिकायत
पाकबड़ा निवासी अधिवक्ता शेबी शर्मा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ये मामला दर्ज कराया था। उनका आरोप है कि एक विशेष समुदाय से जुड़े कुछ लोग बैंडबाजे का व्यवसाय चला रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने बैंडबाजों का नाम हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर रखा है। इससे हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। बता दे, अब ये शिकायत सीधे सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गयी है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने तलब किए बैंडबाजा संचालक
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए बीते मंगलवार को SP सिटी कुमार रणविजय सिंह ने सभी बैंडबाजा संचालकों को बुलाया और एक बैठक की। इस दौरान खासतौर से उन मुस्लिम संचालकों को आदेश दिया गया जिनके बैंडबाजों का नाम देवी-देवताओं के नाम पर था। एसपी सिटी ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी संचालक तत्काल अपने बैंडबाजों से हिंदू देवी-देवताओं के नाम हटा लें।
इस बैठक में मौजूद बैंडबाजा संचालकों ने भी पुलिस को पूर्ण आश्वासन दिया कि वे बहुत जल्द अपने बैंड से देवी-देवताओं के नाम हटा लेंगे और आगे से इस तरह के नाम का प्रयोग नहीं करेंगे।
जिले में 15 से 20 बैंडबाजों पर आपत्ति
अधिवक्ता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में दावा किया गया है कि मुरादाबाद जिले में लगभग 15 से 20 बैंडबाजे ऐसे हैं, जिनका संचालन मुस्लिम द्वारा किया जा रहा है, जिनके बैंड का नाम हिंदू देवी-देवताओं पर है। जिले में कुल मिलाकर 500 से ज्यादा बैंडबाजे संचालित किये जा रहे हैं। पुलिस ने तत्काल अब इन सभी की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और नाम बदलने को लेकर कड़े निर्देश दिए गए हैं।
कांवड़ यात्रा से शुरू हुआ था ये विवाद
पहले भी कांवड़ यात्रा के दौरान होटल और ढाबों के नामों को लेकर इसी तरह का विवाद खड़ा हुआ था। कई जगह मुस्लिम संचालकों द्वारा चलाए जा रहे ढाबों पर हिंदू नाम रखे जाने की शिकायतें की गयी थीं। मुरादाबाद हाईवे पर तो एक ढाबे के नाम को लेकर हंगामा भी खड़ा हो चुका है। इसके बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में होटल और ढाबों के बाहर बड़ा बवाल और नारेबाजी देखने को मिली थी।
ये मामला धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है....
इस मामले पर पुलिस प्रशासन का स्पष्ट रूप से कहना है कि यह सीधे धार्मिक भावनाओं से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसमें कसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। SP सिटी ने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यवसाय अपनी पहचान दर्शाते हुए संचालित किया जाए, लेकिन किसी दूसरे धर्म के देवी-देवताओं के नाम का प्रयोग कर व्यवसाय करना विवाद खड़ा कर सकता है।
आगे की कार्रवाई
फिलहाल सभी बैंडबाजा संचालकों ने आश्वासन दिया है कि वे अपने बैंडबाजों से देवी-देवताओं के नाम जल्द से जल्द हटा देंगे। पुलिस ने भी सख्त चेतावनी दी है कि अगर आदेशों का पालन नहीं किया गया तो आगे कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!