TRENDING TAGS :
Mirzapur News : भूत-प्रेत मुक्ति के लिए हिंदू परिवार ने बनाया मजार, ग्रामीणों ने गिराया
Mirzapur News : मिर्जापुर में भूत-प्रेत बाधा से मुक्ति के लिए बनाए गए मजार को ग्रामीणों ने देर रात ध्वस्त कर दिया, गाँव में फैला तनाव
Mirzapur: Hindu Family Built Mazar for Ghost Problem ( Image From Social Media )
Mirzapur News : मिर्जापुर में जिगना थाना क्षेत्र के कुशहां गाँव तिवारीपुर मजरा में सार्वजनिक तालाब के किनारे बंजर जमीन पर बुधवार की शाम नई मजार बन दिया गया। जिसे देख गाँव में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। मजार का निर्माण गाँव के ही निवास सिंह ने किया था। गाँव में एक भी मुस्लिम न होने और मजार देख तनाव का माहौल देखा गया। जिसे देर रात ध्वस्त कर दिया गया।
जानिए क्या है पूरा मामला
यूपी के मिर्जापुर जनपद में बुधवार को निवास सिंह के बनाए गए मजार को ग्रामीणों ने देर रात ध्वस्त कर दिया। गाँव वासी हिन्दू क्षत्रिय वाहिनी संगठन के जिलाध्यक्ष मुन्ना सिंह गहरवार ने बताया कि बस्ती का ही उनकी बिरादरी के निवास सिंह ने मजार बनाया है। जबकि मुस्लिम वर्ग इस मजार को बनाने में शामिल नहीं था,बुधवार को तिवारीपुर गांव के निवास सिंह के द्वारा बनाए गए मजार को ग्रामीणों ने देर रात ध्वस्त कर दिया। गाँव वासी हिन्दू क्षत्रिय वाहिनी संगठन के जिलाध्यक्ष मुन्ना सिंह गहरवार ने बताया कि बस्ती का ही उनकी बिरादरी के निवास सिंह ने मजार बनाया है। जबकि मुस्लिम वर्ग के लोग उनके गाँव में निवास नहीं करते।
काफी कुरेदने पर उसने बताया कि परिवार के लोग परेशान व बीमार चल रहे थे।इसलिए मजार बना दिया। ग्रामीणों का कहना है कि चंदाखोरी करके मजार का निर्माण किया गया है। मुन्ना सिंह गहरवार ने बताया कि मजार के नाम पर कमाने खाने का धंधा किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने कहाकि," जिगना के तिवारीपुर कुशहा गांव में राम नारायण सिंह उर्फ शोभा सिंह पुत्र राजधर सिंह व रवि सिंह पुत्र श्रीनिवास सिंह
द्वारा अपनी बहू पर भूत प्रेत की बात को लेकर अपने ही घर के अंदर एक मजार जैसे चबूतरा बना लिया गया था, जिसका गांव वालों द्वारा विरोध किया जा रहा था । सूचना पर थाना जिगना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर विवादित स्थल का निरीक्षण किया गया और मजार बनाने वाले लोगों से बात की गई तो उन्होंने गांव वालों के विरोध को देखते हुए गांव वालों के सहयोग से स्वयं ही उस मजार जैसे चबूतरे को तत्काल हटा दिया गया । "
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!