TRENDING TAGS :
Moradabad मुरादाबाद में भजन गायक की पत्नी मुस्लिम प्रेमी संग भागी, धर्म परिवर्तन कर पढ़ने लगी नमाज़
Moradabad News : मुरादाबाद में भजन गायक की पत्नी ने मुस्लिम युवक संग धर्म परिवर्तन कर लिया, पति ने बच्चों को बचाने की गुहार लगाई
Bhajan Singer's Wife Elopes with Muslim Boyfriend ( Image From Social Media )
Moradabad News : थाना कटघर क्षेत्र के सूरज नगर निवासी भजन गायक भानु प्रताप सिंह की पत्नी स्वाति द्वारा धर्म परिवर्तन कर इस्लाम अपनाने और एक मुस्लिम युवक के साथ भागने का मामला सामने आया है। भानु प्रताप पिछले 23 वर्षों से भजन गायकी से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने न केवल पूजा-पाठ छोड़ दिया बल्कि नमाज़ पढ़ना भी शुरू कर दिया है और अपनी बेटी को भी इस्लामी जीवनशैली की ओर मोड़ रही है।
भानु प्रताप ने अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया। वहीं, आरोपी युवक लक्की उर्फ अजहर, निवासी चांदपुर जिला बिजनौर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।पुलिस कार्रवाई के बावजूद स्वाति ने अपने पति के साथ वापस जाने से इनकार कर दिया। थाने में उसने साफ कहा कि अब वह इस्लाम को ही अपना धर्म मानती है और नमाज पढ़ना जारी रखेगी।
भजन गायक भानु प्रताप का कहना है, "मैं कट्टर हिंदू हूं। अगर मेरी पत्नी और बच्चे नमाज पढ़ते हैं, तो मैं आत्महत्या कर लूंगा।" उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि कम से कम उनकी दो बेटियों को उन्हें वापस दिलाया जाए।भानु प्रताप ने बताया कि उनकी शादी 23 साल पहले स्वाति से हुई थी। शादी के बाद वे मुंबई चले गए, जहां वे 18 वर्षों तक रहे। वहां उन्होंने अपनी पत्नी को भी भजन गायकी सिखाई। स्वाति मुंबई में होटल और लाइव इवेंट्स में प्रस्तुति देने लगी थी।
दो साल पहले भानु प्रताप को वृंदावन के एक आश्रम में भजन गायकी का काम मिला, जिसके चलते वे अकेले वृंदावन चले गए और पत्नी व बच्चों को मुरादाबाद छोड़ दिया।इसी दौरान स्वाति की फेसबुक के माध्यम से शाहीन नाम की एक युवती से दोस्ती हुई, जिसने उसकी मुलाकात लक्की उर्फ अजहर से कराई। इसके बाद स्वाति का व्यवहार बदलने लगा। वह पति के फोन काटने लगी और धीरे-धीरे पति से दूरी बना ली।अब स्वाति ने इस्लाम अपनाने की बात करते हुए पति के साथ जाने से इंकार कर दिया है, जिससे पूरा परिवार संकट में है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!