Moradabad News: सीडीओ ने की मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा

Moradabad News: बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री योगेश कुमार द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि सी०एम० युवा स्कीम में कुल 859 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों को प्रेषित किये गये हैं

Shahnawaz
Published on: 9 May 2025 7:51 AM IST
Moradabad News: सीडीओ ने की मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा
X
Moradabad News

Moradabad News: मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।

बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री योगेश कुमार द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि सी०एम० युवा स्कीम में कुल 859 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों को प्रेषित किये गये हैं। जिसके सापेक्ष कुल 156 आवेदन पत्र स्वीकृत हुए हैं एवं 117 में वितरण की कार्यवाही हुई है जो अन्य जनपदों के सापेक्ष प्रगति अत्यन्त धीमी है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी बैंकों के आर०एम० एवं बैठक में उपस्थित बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये गये कि वह योजना में स्वीकृत/वितरण की प्रगति में सुधार लाते हुए अधिक से अधिक लक्ष्यपूर्ति सुनिश्चित करायें साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि योजना की स्वीकृति एवं वितरण की समीक्षा सोमवार को फिर से की जायेगी।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक बैंक कम से-कम 4-5 आवेदन पत्रों में स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही सोमवार तक अवश्य कर लें तथा सप्ताह में कम-से-कम सभी बैंकों से 40 आवेदनों पर स्वीकृति एवं 25 आवेदनों में वितरण की कार्यवाही किये जाने की भी अपेक्षा की गयी। कौशल विकास मिशन के प्रतिनिधि को प्रवीन योजना के अन्तर्गत संचालित प्रशिक्षण की प्रगति 100 प्रतिशत पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये।

आई०टी०आई० के प्रधानाचार्य द्वारा बैठक में अनुरोध किया गया कि औद्योगिक अधिष्ठानों में मानकों के अनुरूप अधिक से अधिक मात्रा में अप्रिन्टिस योजित किये जाने का अनुरोध किया इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारीबाद द्वारा इसे उद्योग बन्धु समिति की बैठक में प्रस्तुत करने हेतु प्रधानाचार्य, आई०टी०आई० को निर्देश दिये गये।

सेवायोजन विभाग के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया अप्रैल 2025 में रोजगार मेले का लक्ष्य 2 है जिसके सापेक्ष 03 मेलों की पूर्ति कर ली गयी है। वित्तीय वर्ष 2025 26 की कैरियर काउन्सिलिंग में माह अप्रैल में काउन्सिलिंग का लक्ष्य 5 के सापेक्ष 7 कैरियर काउन्सिलिंग की पूर्ति कर ली गयी है। श्रम विभाग द्वारा बताया गया कि कन्या सहायता योजना में कुल 113 आवेदन पत्रों के सापेक्ष लम्बित 111 समय सीमा में आवेदनों में समय से कार्यवाही की जा रही है। मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना में 128 आवेदन हुए हैं, जिसमें 128 आवेदन समय सीमा में लम्बित हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story