TRENDING TAGS :
Moradabad News: छठ महापर्व पर मुरादाबाद को मिलेगा स्थायी छठ घाट का तोहफा
Moradabad News: नगर निगम ने शहरवासियों के लिए स्थायी छठ घाट निर्माण का कार्य शुरू किया, विधायक रितेश गुप्ता ने निरीक्षण कर दिए सफाई व सुरक्षा के निर्देश।
Moradabad News: मुरादाबाद। इस बार छठ महापर्व पर मुरादाबाद के श्रद्धालुओं को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। नगर निगम मुरादाबाद शहर को स्थायी छठ घाट का तोहफा देने की तैयारी में है। यह घाट आने वाले वर्षों में सूर्य उपासना के प्रमुख स्थलों में से एक होगा।
शहर में बड़ी संख्या में पूर्वांचलवासी रहते हैं जो हर साल छठ महापर्व को पूरे उत्साह और आस्था के साथ मनाते हैं। अब तक श्रद्धालु अस्थायी घाटों पर पूजा-अर्चना करते थे, जिससे हर वर्ष असुविधा होती थी। लंबे समय से स्थायी घाट की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी होने जा रही है।
विधायक रितेश गुप्ता की पहल पर मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह और नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के दिशा-निर्देश में घाट निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अधिकारी चाहते हैं कि छठ पर्व से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
विधायक रितेश गुप्ता ने शुक्रवार को नवनिर्मित घाट का निरीक्षण किया और नगर निगम के अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह घाट मुरादाबाद के लोगों के लिए एक स्थायी धार्मिक स्थल साबित होगा। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाट परिसर में साफ-सफाई, पर्याप्त रोशनी, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि घाट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और अगले कुछ दिनों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी। स्थानीय लोगों में इस घोषणा को लेकर उत्साह का माहौल है। अब श्रद्धालु हर वर्ष छठ पूजा को बेहतर सुविधाओं और आस्था के साथ मना सकेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


