TRENDING TAGS :
Moradabad News: दिल्ली मर्डर केस में बड़ा खुलासा, मुरादाबाद से जुड़े हैं तार
Moradabad News: दिल्ली हत्याकांड में मुरादाबाद कनेक्शन उजागर, गैस सिलेंडर ब्लास्ट नहीं बल्कि हत्या की थी साजिश
गैस सिलेंडर ब्लास्ट के नाम पर रची गई थी कत्ल की कहानी (photo: social media )
Moradabad News: कलंक का रंग इतना काल होता हे कि उसे पाताल में भी गाड़ दिया जाए फिर भी वो धरती पर दिखाई देता हे। कुछ ऐसा ही हुआ हे दिल्ली हत्याकांड मामले में। गर्लफ्रेंड ने लिव-इन पार्टनर को मारने के बाद कई सबूत छोड़ दिए, जिससे वह और उसका पूर्व प्रेमी पकड़ा गया।
देश की राजधानी में UPSC की तैयारी कर रहे राजस्थान के होनहार छात्र रामकेश मीणा की मौत के मामले ने अब रूह खड़े कर देने वाला मोड़ ले लिया है। पुलिस की जांच में जो सच सामने आया है, वह इतना भयावह और योजनाबद्ध है कि सुनकर किसी की भी रूह कांप जाएगी। ये मामला कोई आम हत्या का नहीं हे बल्कि हत्या को हादसे का रूप देने की शैतानी साजिश का है। ऐसी साजिश जिसमें मोहब्बत, धोखा, जलन और जलते सिलेंडर की भयावह कहानी एक साथ जुड़ी हुई है।
वो सिलेंडर ब्लास्ट नहीं, हत्या थी और हत्यारा था सिलेंडर कारोबारी सुमित
पुलिस जांच के अनुसार सामने आया है कि मुरादाबाद निवासी सुमित, जो अपने घर पर परिवार के साथ घरेलू सिलेंडरों का कारोबार करता है , इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड था। सुमित ने अपनी पेशेवर जानकारी का इस्तेमाल करते हुए एक ऐसी प्लानिंग की, जो देखने में हादसा लगे, लेकिन असल में कत्ल हो।
उसे पता था कि जब गैस सिलेंडर फटता है, तो सब कुछ जलकर खाक हो जाता है, सबूत मिट जाते हैं और किसी शक का मौका नहीं रहता।यही सोचकर उसने रामकेश मीणा की हत्या को हादसे का रूप देने की पूरी पटकथा लिखी थी।
प्यार में अंधी हुई अमृता ने बड़ी खूबसूरती से रची साजिश
इस केस की दूसरी सबसे बड़ी किरदार अमृता है, जो सुमित के संपर्क में थी। दोनों के बीच अवैध संबंध थे। सुमित शादीशुदा है, उसका एक छोटा बच्चा भी है, लेकिन इसके बावजूद वह अमृता के प्यार में अंधा हो चुका था। दोनों के बीच लगातार फोन पर बातचीत होती रही, और इसी दौरान रामकेश मीणा की हत्या की साजिश रची गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अमृता ने ही रामकेश को बुलाने का प्लान बनाया, जबकि सुमित ने ब्लास्ट का तरीका तय किया ताकि सब कुछ हादसे जैसा लगे, और किसी को शक न हो।
सुमित के घर भरे पड़े थे सिलेंडर
मीडिया कर्मी जब मुरादाबाद पहुंची, तो घर का नजारा चौंकाने वाला था। घर के अंदर और बाहर कई गैस सिलेंडर रखे मिले, जो साबित करते हैं कि वह इस काम में माहिर था। कैमरे के सामने सुमित का परिवार कुछ भी बोलने से इनकार करता रहा। सुमित के पिता ने कहा, “हमें कुछ नहीं पता। पुलिस आने पर ही जानकारी मिली।”
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुमित का दिमाग बहुत चालाक था, और वह अक्सर कहता था, “सिलेंडर का धमाका तो रोज होता है, कोई शक भी नहीं करेगा।”
अमृता की मां ने किया खुलासा
अमृता की माँ ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि बेटी गैर बिरादरी के लड़के के चक्कर में बर्बाद हो गई। मीडिया जब अमृता के घर पहुंची, तो उसकी माँ ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार किया, लेकिन उसने 2024 में अपनी बेटी को बेदखल करने के दस्तावेज मीडिया को दिए। इन दस्तावेज़ों में माता-पिता के हस्ताक्षर, आवेदन पत्र और अखबार की कटिंग शामिल थीं। ऑफ-कैमरा, अमृता की माँ ने बताया, “मेरी बेटी गैर बिरादरी के लड़के सुमित के चक्कर में पड़ गई थी। घर में रोज झगड़े होते थे, मोहल्ले में बदनामी हो गई थी। हमने बेदखल कर दिया था।”
सफाईकर्मी बना मोहरा
इस केस में तीसरा आरोपी संदीप है, जो मुरादाबाद पुलिस लाइन में संविदा पर सफाईकर्मी था। संदीप का घर सुमित के ठीक सामने है, और दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी। संदीप की माँ मीडिया के सामने फूट-फूटकर रो पड़ीं। उन्होंने कहा, “सुमित ने मेरे बेटे को अपने कपड़े देने बुलाया था। वो बस कपड़े देने गया था, लेकिन उसे फंसा दिया गया।” संदीप के पिता और भाई ने भी यही बताया कि सुमित ने दिल्ली जाने के लिए पैसे और कपड़े मांगे थे। संदीप ने बस मदद की, लेकिन अब वही मुसीबत में है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



