Moradabad News: मुरादाबाद में रेप पीड़िता पर दिनदहाड़े फायरिंग, गैंगस्टर ललित कौशिक से जुड़ रहा है मामला

Moradbad News: मुरादाबाद के रामगंगा पुल पर तीन नकाबपोश युवकों ने एक युवती, उसकी मां और भाई पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। युवती की हालत गंभीर है। पीड़िता ने गैंगस्टर ललित कौशिक पर रेप केस दर्ज कराया था। पुलिस हमले को उसी केस से जोड़कर जांच कर रही है। सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Sudhir Goyal
Published on: 14 Jun 2025 8:38 PM IST
Moradabad News: मुरादाबाद में रेप पीड़िता पर दिनदहाड़े फायरिंग, गैंगस्टर ललित कौशिक से जुड़ रहा है मामला
X

Moradabad News: कटघर थाना क्षेत्र के रामगंगा पुल के पास शनिवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाइक सवार तीन नकाबपोश युवकों ने दिनदहाड़े एक युवती पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमले में युवती सहित उसकी मां और भाई को गोली लगी है। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना उस समय हुई जब पीड़िता अपने भाई और मां के साथ कचहरी से घर लौट रही थी। रास्ते में रामगंगा पुल के पास पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने ऑटो रिक्शा में सवार परिवार को निशाना बनाते हुए 4 राउंड फायरिंग की। गंभीर रूप से घायल युवती ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि दो साल पहले उसने मूढ़ापांडे ब्लॉक के पूर्व बीजेप़ी ब्लॉक प्रमुख और कुख्यात गैंगस्टर ललित कौशिक के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसका फैसला जल्द आने वाला है। पुलिस को आशंका है कि हमले का संबंध इसी मुकदमे से हो सकता है।

ललित कौशिक वर्तमान में जेल में बंद है, लेकिन उसका गैंग अब भी सक्रिय बताया जा रहा है। गैंगस्टर ललित कौशिक के ऊपर मुरादाबाद के चर्चित सीए श्वेताभ तिवारी, स्पोर्ट्स कारोबारी कुशाग्र गुप्ता और बीजेपी नेता अनुज चौधरी की हत्या सहित कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। फायरिंग के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस इस हमले को ललित कौशिक गैंग से जोड़कर जांच कर रही है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है। घटना ने जिले में एक बार फिर से गैंगस्टर नेटवर्क और कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़िता पर हमले को न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!