×

Moradabad News: अग्रसेन स्कूल में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम

Moradabad News: विद्यालय में ऑपरेशन सिंदूर विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के सभी 77 प्रतिभाशाली विजेताओं को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Sudhir Goyal
Published on: 29 May 2025 8:46 PM IST
Agrasen School
X

अग्रसेन स्कूल में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम   (photo: social media )

Moradabad News: मुरादाबाद के सिविल लाइंस स्थित अग्रसेन स्कूल में महाराणा प्रताप जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर के ली गई। मुख्य अतिथि नीलम जैन, अध्यक्ष, जैन सेवा समिति मुरादाबाद, विशिष्ट अतिथि रीना तोमर, जिला मनोवैज्ञानिक अधिकारी, मुरादाबाद तथा अन्य विशिष्ट अतिथि स्मिता सक्सेना, प्रधानाचार्या, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, मुरादाबाद इंग्लिश मीडियम ने महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विद्यालय में ऑपरेशन सिंदूर विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के सभी 77 प्रतिभाशाली विजेताओं को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य नन्हें सिंह जी ने की और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

मुख्य अतिथि नीलम जैन ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपने विचार रखे। छात्र छात्राओं ने महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व पर आधारित सांस्कृतिक एवं देशभक्ति नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्या महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज मुरादाबाद स्मिता सक्सेना ने मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया और महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र से परिचय कराया। जिला मनोवैज्ञानिक अधिकारी मुरादाबाद श्रीमती रीना तोमर ने अपने व्याख्यान में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया भर में भारतीय सेना की वीरता और शौर्य को झलकाया है। पूरा विश्व आतंकवाद के विरुद्ध भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। साथ ही कहा कि भारत के प्रत्येक बच्चे को फिर चाहें वो किसी भी जाति, धर्म का हो, उसको महाराणा प्रताप, रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह जैसा बनना चाहिए। प्रत्येक बच्चे में देश प्रेम की भावना जरूर जागृत होनी चाहिए। तभी वे राष्ट्र के प्रति समर्पित होंगे। जैन सेवा समिति से सलिल जैन, अनुज जैन, पंकज जैन, प्रदीप कुमार जैन जी ने भी ऑपरेशन सिंदूर और महाराणा प्रताप जी के जीवन पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।

पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर रखे अपने विचार

कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवेश प्रभारी जगदीश चंद्र ने किया। मीडिया प्रभारी विशाल वर्मा ने पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर अपने विचार रखते हुए कहा कि ये आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय है और ये मानवता पर हमला है। आतंक का कोई जाति अथवा धर्म नहीं होता। आतंकवाद तो सिर्फ आतंकवाद होता है। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकियों के विरुद्ध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो निर्णायक और ऐतिहासिक कार्यवाही की उससे पूरा आतंकी महकमा ध्वस्त कर दिया और पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों को न्याय मिला। हम इसकी सराहना करते हैं। कार्यक्रम में समरपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, डॉ बिजेंद्र सिंह, कुशाग्र राज, दीपिका शुक्ला, फर्जीन आलम, प्रियंका शर्मा, ज्योति अग्रवाल, आकाश सक्सेना, उपासना गुप्ता, नेहा गुप्ता, खुशबू सैनी, राजीव कुमार सिंह, धर्म सिंह, अमन कुमार, अज़रा सिद्दीकी, अजय कुमार, शिवा दीक्षित, मीनाक्षी ठाकुर, ईशा प्रजापति सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story