Moradabad News: लाइनमैन की हाईटेंशन लाइन पर काम करते वक्त दर्दनाक मौत, संसाधनों की कमी से हादसा या लापरवाही?

Moradabad News: बिलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत शफीलपुरा गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में बिजली विभाग के संविदा लाइनमैन मनोज कुमार की जान चली गई।

Sudhir Goyal
Published on: 4 Aug 2025 6:10 PM IST
Moradabad News: लाइनमैन की हाईटेंशन लाइन पर काम करते वक्त दर्दनाक मौत, संसाधनों की कमी से हादसा या लापरवाही?
X

Moradabad lineman death

Moradabad News: मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत शफीलपुरा गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में बिजली विभाग के संविदा लाइनमैन मनोज कुमार की जान चली गई। 16 वर्षों से संविदा पर कार्यरत मनोज, हाईटेंशन लाइन के पास पेड़ों की छंटाई और लाइन दुरुस्त करने का कार्य कर रहे थे, तभी अचानक 25 फीट ऊंचाई से नीचे गिर पड़े।

हादसे के पीछे जो कारण सामने आ रहे हैं, वे न सिर्फ विभागीय लापरवाही को उजागर करते हैं बल्कि संसाधनों के अभाव का भी जीवंत उदाहरण हैं। बताया गया कि मनोज जिस लिफ्ट पर चढ़े थे, उसका हुक अचानक टूट गया जिससे वे सीधा जमीन पर आ गिरे। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत गिरने से हुई या करंट लगने से। स्थानीय लोग यह भी कह रहे हैं कि बरसात की वजह से पेड़ गीले थे और हाईटेंशन लाइन से निकटता के कारण करंट लगने की आशंका को भी खारिज नहीं किया जा सकता।

मनोज कुमार, गांव खंडेला निवासी थे और शफीलपुरा बिजली घर पर तैनात थे। हादसे के समय वे बिना पर्याप्त सुरक्षा उपकरणों के कार्य कर रहे थे। गांववालों का आरोप है कि विभाग द्वारा कोई समुचित संसाधन या सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए थे। यहां तक कि इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद भी बिजली विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा।

ग्राम प्रधान रविंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें इस हादसे की सूचना पुलिस द्वारा मिली, जिसके बाद उन्होंने मृतक के परिजनों को खबर दी। बिजली विभाग की ओर से अब तक न तो परिजनों से संपर्क किया गया है, न ही किसी तरह की आधिकारिक सूचना दी गई है। इससे ग्रामीणों और मृतक के परिवार में भारी रोष व्याप्त है।

यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही और संविदा कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति उपेक्षा को दर्शाता है। जरूरत इस बात की है कि ऐसी घटनाओं से सबक लिया जाए और भविष्य में सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो।

थाना मुगल पूरा क्षेत्र में लेज़र कटिंग कारखाने में लगी आग, लाखों का नुकसान

थाना मुग़लपुरा क्षेत्र के हाफ़िज़ बन्ने की पुलिया पर उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक गली मे स्थित मार्क ग्राफ़िक्स नाम से संचालित लेज़र कटिंग के कारखाने मे शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग गई। ओर कारखाने में काम कर रहे कारीगर आनन फानन में कारखाने का दरवाजा खोल कर बाहर भागने लगे।

आग लगने का कारण बिजली ट्रैपिंग के कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा हे। कारखाने स्वामी ने बताया है कि उसका 25 से 30 लाख का नुकसान हुआ है। जब कारीगर कारखाने से बाहर भागे तब चीखपुकार की आवाज़ सुनकर क्षेत्र के लोग भी अपने घरों से बाहर निकल आए और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया पर देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

इस पर दमकल विभाग को सूचित किया गया। मौक़े पर पहुँचे दमकल विभाग के दो टेंडरो ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाना शुरू कर दिया तथा कारखाने के ऊपर रह रहे परिवार को दमकल कर्मियों द्वारा रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत यह रही कि भीषण आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!