मुरादाबाद: खेत में प्रतिबंधित पशु अवशेष मिले, बजरंग दल का थाने पर प्रदर्शन

Moradabad News: मुरादाबाद में प्रतिबंधित पशु अवशेष मिलने पर बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन

Sudhir Goyal
Published on: 14 Sept 2025 9:14 AM IST
मुरादाबाद: खेत में प्रतिबंधित पशु अवशेष मिले, बजरंग दल का थाने पर प्रदर्शन
X

Moradabad cow slaughter

Moradabad News: जनपद मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरदारनगर में स्थित एक खाली पड़े खेत में प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही भोजपुर एवं भगतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।पुलिस ने अवशेषों को कब्जे में लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और साक्ष्य संकलन के लिए नमूने भी लिए गए हैं।

घटना की जानकारी होते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया।उन्होंने थाने पर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।बताया जा रहा है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि ग्राम सरदारनगर के बाहर जंगल में स्थित लाखन सिंह के खाली खेत में प्रतिबंधित पशुओं के काटे जाने की आशंका है।

जब कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तो खेत में खून और दुर्गंध महसूस हुई। उन्होंने मौके की खुदाई की तो वहां प्रतिबंधित पशु के अवशेष बरामद हुए। इससे नाराज़ कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।सूचना मिलने पर भोजपुर थाना प्रभारी शरद मलिक मौके पर पहुंचे और अवशेषों को निकलवाकर जांच के बाद गड्ढा खोदकर वहीं दफन कराया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों को समझाने का प्रयास भी किया।

घटना स्थल पर भगतपुर थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह, सीओ ठाकुरद्वारा गौरव कुमार त्रिपाठी और एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे।एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!