TRENDING TAGS :
Moradabad News : बाइक सवार महिला को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर, जांच जारी
Moradabad News : मुरादाबाद में जंगल के पास बाइक सवार दंपत्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग, महिला गंभीर रूप से घायल, पूर्व पति पर शक
Woman Shot in Moradabad ( Image From Social Media )
Moradabad News: जनपद मुरादाबाद के मुंडा पांडे थाना क्षेत्र के मुंडिया मलूकपुर गांव के जंगल में एक मजार के पास खरक गांव से जंगल की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर घात लगाए बैठे बदमाशों ने बाइक सवार दंपत्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।हमले में महिला नसरीन को दो गोलियां और छर्रे लगे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल महिला को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।घायल महिला नसरीन ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति अफजल के साथ दवा लेने रामपुर जा रही थी, तभी पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।
नसरीन के अनुसार, उसकी पहली शादी खरक गांव निवासी हबीब पुत्र भूरा से हुई थी, लेकिन विवाद के चलते उसने तलाक ले लिया था और उसके खिलाफ IPC की धारा 376 के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। इसके बाद नसरीन ने अफजल से निकाह किया।घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!