×

लाश नहीं, सड़े आम हैं...बाइक सवारों ने लोगों को दिया चकमा, बोरा खुलते ही फटी रह गयी आंखे

Ludhiana Murder Case: पुलिस जब मौके पर पहुंची और सड़क किनारे फेंके गये बोरे को खोला तो उसमें एक महिला की लाश बरामद हुई। शव की नाक से खून निकल रहा था। पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 9 July 2025 5:17 PM IST
Ludhiana Murder Case
X

Ludhiana Murder Case

Ludhiana Murder Case: पंजाब के लुधियाना से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी। यहां बाइक सवार दो युवकों ने फिरोजपुर रोड के डिवाइडर पर महिला की लाश को बोरे में भरकर फेंक दिया। लाश को फेंकने के बाद जब बाइक सवार मौके से भागने लगे। उसी समय वहां कुछ लोग पहुंच गये और उन्होंने बोरे के बारे में युवकों से पूछा। जिस पर युवकों ने कहा कि बोरे में खराब आम हैं। जिन्हें उन्होंने रोड किनारे फेंक दिया है।

इसके बाद युवक लोगों को चकमा देकर मौके से भाग निकले। लोगों को शंका हुई तो उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जब बोरा खुलवाया तो वहां मौजूद लोगों की आंखे फटी की फटी रह गयी। बोरे में महिला की लाश थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी युवकों की तलाश कर रही है। वहां मौजूद कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस जब मौके पर पहुंची और सड़क किनारे फेंके गये बोरे को खोला तो उसमें एक महिला की लाश बरामद हुई। शव की नाक से खून निकल रहा था। पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। घटना के बारे में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दो युवक नीले रंग की बाइक से फिरोजपुर रोड के डिवाइडर पर पहुंचे। दोनों में से एक युवक ने सुरक्षा गार्ड की नीली रंग की वर्दी पहनी हुई थी। उसकी उम्र 55 साल लग रही थी।

वहीं दूसरा युवक बाइक पर बैठा था। जब लोगों ने बाइक सवारों से पूछा कि वह यह बोरी फेंककर क्यों जा रहे हैं तो वह बिना कुछ भी बताएं बोरी को फेंक कर आगे बढ़ने लगे। जब लोगों ने काफी बार पूछा तो एक ने कहा कि इस बोरी में खराब आम हैं। लोगों ने इसका विरोध किया। कहा कि इसे यहां मत फेंको। तब युवक बाइक स्टार्ट कर वहां से भागने लगे। उन्होंने बोरी को उठा लिया और भागने लगे। फिर बाद में बाइक सवार बोरी को सड़क किनारे फेंक कर मौके से भाग निकले।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरे को खोलकर देखा तो उसमें एक महिला की लाश थी। लोगों को मिले वीडियो के आधार पुलिस ने मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story