Moradabad News: मुरादाबाद में बैंड कारोबार को लेकर विवाद, हिंदू देवी-देवताओं के नाम के इस्तेमाल पर सीएम पोर्टल पर शिकायत

Moradabad News: आरोप लगाया गया है कि लगभग 15-20 मुस्लिम बैंड संचालक हिंदू देवी-देवताओं के नामों से अपने बैंड का संचालन कर रहे हैं, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।

Sudhir Goyal
Published on: 22 Aug 2025 7:11 PM IST
Moradabad News: मुरादाबाद में बैंड कारोबार को लेकर विवाद, हिंदू देवी-देवताओं के नाम के इस्तेमाल पर सीएम पोर्टल पर शिकायत
X

मुरादाबाद में बैंड कारोबार को लेकर विवाद   (photo; social media )

Moradabad News: मुरादाबाद में बैंड-बाजा कारोबार को लेकर हिंदू और मुस्लिम समाज के बीच एक नया विवाद उभर आया है। एक अधिवक्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि लगभग 15-20 मुस्लिम बैंड संचालक हिंदू देवी-देवताओं के नामों से अपने बैंड का संचालन कर रहे हैं, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।

विवाद के चलते इस मुद्दे ने एक बार फिर से सामाजिक स्तर पर चर्चा को जन्म दिया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि धार्मिक नामों के व्यावसायिक उपयोग से लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही है।

इस बीच, मुरादाबाद बैंड-बाजा एसोसिएशन के जिला महासचिव शाहिद मसूदी ने बयान जारी कर कहा कि कुछ दिन से बैंड संचालकों को अज्ञात नंबरों से कॉल्स आ रही हैं, जिनमें उनसे अवैध वसूली की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन में सभी धर्मों के लोग एकजुट होकर कार्य करते हैं और यह विवाद माहौल को बिगाड़ने की साजिश हो सकता है।

ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा

शाहिद मसूदी ने बताया कि मानसिक उत्पीड़न और धमकियों को लेकर जल्द ही एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। उन्होंने मांग की है कि ऐसी कॉल्स करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और बैंड कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदारी उन अज्ञात कॉल करने वालों की होगी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!