Mathura News: संत समाज ने देवी-देवताओं के नाम पर बैंड बाजा पार्टियों का विरोध किया

Mathura News: मुरादाबाद शहर में हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर बैंड बाजा पार्टियों के नाम रखे जाने का मामला गरमाता जा रहा है। संत समाज ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए ऐसे कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Amit Sharma
Published on: 22 Aug 2025 6:28 PM IST
Mathura News: संत समाज ने देवी-देवताओं के नाम पर बैंड बाजा पार्टियों का विरोध किया
X

Mathura News

Mathura News: मथुरा मुरादाबाद शहर में हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर बैंड बाजा पार्टियों के नाम रखे जाने का मामला गरमाता जा रहा है। संत समाज ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए ऐसे कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर-मस्जिद मामले के मुख्य याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी महाराज ने कहा कि कुछ लोग अपनी असली पहचान छुपाकर व्यापार कर रहे हैं। वह नाम बदलकर बैंड बाजा पार्टियों पर हिंदू देवी-देवताओं के नाम लिखते हैं, जबकि उनकी नीयत हिंदू धर्म के प्रति साफ नहीं होती।

उन्होंने कहा कि ऐसे लोग हिंदुओं को काफिर समझते हैं और हिंदू त्योहारों से नफरत करते हैं, लेकिन व्यापार के लिए धार्मिक नामों का इस्तेमाल करते हैं। यह बहुत ही निंदनीय और चिंता का विषय है।महंत रामदास जी महाराज ने भी इस मुद्दे को गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग अपने प्रतिष्ठानों, ब्यूटी पार्लरों या अन्य व्यवसायों पर अपना असली नाम नहीं लिखते। पहचान छुपाकर व्यापार करने के साथ ही लव जिहाद जैसी घटनाओं को भी अंजाम देते हैं।इसी क्रम में डॉ. सत्य मित्रानंद जी, मधुसूदन दास जी और साध्वी दिव्या देवी जी ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि देवी-देवताओं के नाम का इस्तेमाल कर व्यापार करना हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाना है। धार्मिक आस्था का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

संत समाज ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों की गहन जांच कराई जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर व्यापार करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए।इस पूरे मामले को लेकर शहर में चर्चा तेज हो गई है। कई लोगों का कहना है कि धार्मिक नामों का गलत इस्तेमाल समाज में तनाव पैदा कर सकता है, इसलिए इस पर रोक लगना जरूरी है।

बाइट दिनेश शर्मा फलारी श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष

बाइट अभिदास महाराज

बाइट मधुसूदन महाराज

बाइट सत्यमित्रा नंद महाराज

बाइट साध्वी दिव्या देवी

बाइट रामदास महाराज

रिपोर्टर अमित शर्मा

जिलामथुरा

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!