TRENDING TAGS :
Moradabad News: मुरादाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए दो शातिर चेन स्नैचर
Moradabad News: घटना 5 जुलाई 2025 को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई थी, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी।
सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए दो शातिर चेन स्नैचर (photo: social media )
Moradabad News: मुरादाबाद की थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से मॉर्निंग वॉक पर गई महिला से चेन स्नेचिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 5 जुलाई 2025 को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई थी, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
चेन स्नेचिंग की पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर मुरादाबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो शातिर अपराधियों को 48 घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए एक आरोपी पर 28और दूसरे पर 13 आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
पुलिस की माने तो पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई सोने की चेन, एक स्कूटी, एक देसी तमंचा, 3मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और 350 रुपये नकद बरामद बरामद किए हैं।
दोनों आरोपियों से पूछताछ
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों से ओर भी गहन पूछताछ की जा रही है जिससे यह पता लगाया जा सके कि क्या इनके पीछे कोई बड़ा आपराधिक गिरोह सक्रिय तो नहीं है।
चेन स्नेचिंग की इस एक घटना ने फिर एक बार मुरादाबाद की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सीसीटीवी फुटेज के उपयोग से दोनों शातिर अपराधी अब सलाखों के पीछे हैं। स्थानीय लोग पुलिस की इस सक्रियता की सराहना कर रहे हैं, लेकिन साथ ही मांग कर रहे हैं कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए और सख्त कदम उठाए जाएं।
सीसीटीवी से खुला लुटेरों का राज
घटना का वीडियो सामने आने के बाद मुरादाबाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने दो शातिर चेन स्नैचर्स, करन चंद्र और श्रवण कुमार, को धर दबोचा। दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास चौंकाने वाला है। करन चंद्र के खिलाफ 29 और श्रवसन कुमार के खिलाफ 12 मुकदमे दर्ज हैं। ये अपराधी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में करीब तीन दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge