TRENDING TAGS :
Moradabad News: बकरी का चारा लेने गए दो किशोरों की सड़क हादसे में मौत, गांव में पसरा मातम
Moradabad News: मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में जलालपुर मार्ग पर तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से दो किशोरों की मौत हो गई। दोनों बकरी का चारा लेने निकले थे।
Moradabad News
Moradabad News: मुरादाबाद जनपद के कुंदरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर मार्ग पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई। दोनों बच्चे बकरियों का चारा लेने निकले थे, तभी तेज रफ्तार डीसीएम वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। जैसे ही हादसे की खबर गांव पहुंची, पूरे इलाके में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव में मातम का माहौल व्याप्त है।
घटना के बाद चालक फरार, ग्रामीणों में आक्रोश
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डीसीएम चालक वाहन को तेज रफ्तार में चला रहा था और वह नियंत्रण खो बैठा। टक्कर के बाद वह वाहन समेत मौके से फरार हो गया। हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए और आक्रोशित होकर सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की।सूचना मिलने पर कुंदरकी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
प्रशासन से उठी मांगें
ग्रामीणों ने डीसीएम चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रशासन से जलालपुर मार्ग पर स्पीड कंट्रोल के लिए ठोस उपाय किए जाने की अपील की है। उनका कहना है कि इस मार्ग पर सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है, और अब यह जानलेवा बन चुका है।
पुलिस कार्रवाई जारी
थाना कुंदरकी प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान दो किशोरों के रूप में हुई है, जो बाइक से बकरी का चारा लेने निकले थे। परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात डीसीएम चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और वाहन की तलाश जारी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आरोपी चालक को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!