TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: नाले में बहे दोनों युवकों के शव बरामद, तेज बहाव के चलते फिसल गई थी बाइक, मचा कोहराम
Sonbhadra News: रपटे के उपर से होकर बहने वाला पानी कम था लेकिन ढलान के कारण, बहाव काफी तेज था। बावजूद तीनों युवक खतरे की अनदेखी कर बाइक से रपटे को पार करने लगे।
Sonbhadra News
Sonbhadra News: जुगैल थाना क्षेत्र के चकदहिया गांव स्थित परेवा नाले पर बने रपटे को पार करते वक्त तेज बहाव की चपेट में आकर बहे बाइक सवार दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शनिवार की शाम तेज बहाव के बीच, बाइक से रपटे को पार करते समय यह हादसा हुआ था। रविवार को शव बरामदगी के साथ ही परिवार में कोहराम की स्थिति बन गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पिकनिक मनाकर घर के लिए लौट रहे थे युवक
बताया जाता है कि घोरावल कोतवाली क्षेत्र के भरकना गांव निवासी अंकित उपाध्याय 25 वर्ष पुत्र स्व. इंद्रजीत उपाध्याय अपने फुफेरे भाई अक्षय कुमार 25 वर्ष निवासी मेडरा थाना लालगंज जिला मिर्जापुर और गांव के ही दोस्त दिनेश 20 वर्ष पुत्र लालजी धोबी के साथ बाइक से जुगैल क्षेत्र में पिकनिक मनाने के लिए आया हुआ था। बताते हैं कि जुगैल थाना क्षेत्र के पांचपड़वा में पिकनिक मनाने के बाद एक ही बाइक से तीनों घर के लिए वापस जा रहे थे। वापसी में वह जैसे ही भरहरी गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर चकडहिया गांव में पड़ने वाले परेवा नाले पर पहुचे, बारिश के चलते नाले में उफान के साथ ही, इसको पार करने के लिए बने रपटे पर तेज बहाव की स्थिति बनी हुई थी।
रपटे को पार करते वक्त फिसल गई थी बाइक
रपटे के उपर से होकर बहने वाला पानी कम था लेकिन ढलान के कारण, बहाव काफी तेज था। बावजूद तीनों युवक खतरे की अनदेखी कर बाइक से रपटे को पार करने लगे। बताया जा रहा है कि जेसे ही बाइक रपटे के बीच पहुंची, तेज बहाव के कारण अनियंत्रित हो गई। अक्षय बाइक से कूद गया, इसका कारण वह बच गया लेकिन तब तक अंकित और दिनेश बाइक समेत नाले के तेज बहाव की चपेट में आ चुका था। जब तक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, दोनों युवक नदी की धारा में समा गए।
पुलिस ने चलाया घंटों रेस्क्यू ऑपरेशन
जनकारी पाकर पहुंची पुलिस ने देर तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। देर रात होने पर रेस्क्यू का काम रोक दिया गया। रविवार की सुबह एक बार फिर से युवकों के तलाश का अभियान चलाया गया। घटनास्थल से कुछ दूरी पर बाइक और उसके कुछ आगे थोड़े-थोड़े समय के अंतराल में दोनों शव एक-एक कर बरामद कर लिए गए। उधर, परिवार के लोगों की इसकी जानकारी हुई तो कोहराम की स्थिति बन गई।
दोनों के बरामद कर लिए गए हैं शवः सीओ
क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय ने बताया कि हादसे की चपेट में तीनों युवक आए थे। एक को बचा लिया गया था जबकि दो तेज धारा की चपेट में आकर बह गए थे। रविवार को दोनों के शव बरामद कर लिए गए। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!