TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: दशहरे पर लगे ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टर, हाईटेक तरिके से पुतला दहन
Muzaffarnagar News:दशहरा स्थल पर ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टर भी लगाए गए थे। इन सभी पुतलों का दहन हाईटेक तरीके से रिमोट के द्वारा किया गया।
Muzaffarnagar Dussehra (photo: social media )
Muzaffarnagar News: असत्य पर सत्य की जीत के पर्व दशहरे के दिन आज उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित नुमाइश ग्राउंड में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों के साथ-साथ आतंकवाद का पुतला भी दहन किया गया। इस दौरान दशहरा स्थल पर ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टर भी लगाए गए थे। इन सभी पुतलों का दहन हाईटेक तरीके से रिमोट के द्वारा किया गया।
आपको बता दें कि दशहरे के पर्व पर जनपद में 46 जगह पुतलों का दहन कर दशहरे का त्योहार मनाया गया। बात अगर नगर के नुमाइश ग्राउंड की करें तो यहां पर 60 फीट रावण, 50 फीट मेघनाथ और 45 फीट कुंभकरण के पुतलों के साथ-साथ आतंकवाद का पुतला भी हाईटेक तरीके से रिमोट के द्वारा दहन किया गया। इस दौरान दशहरा स्थल पर जगह-जगह ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टर भी लगाए गए थे।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों को मारने का काम
दरअसल, इन पोस्टरों के जरिए यह संदेश देने का काम किया गया है कि जिस तरह श्रीराम ने पूरे समाज को जोड़कर असुर शक्ति को समाप्त करने का काम किया था, उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना के नौजवानों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों को मारने का काम किया है।
कार्यक्रम में यूपी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि विजयदशमी का पर्व श्रीराम सेवा दल द्वारा नुमाइश ग्राउंड में हर वर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें करीब 25 हजार लोग उपस्थित रहते हैं। नगर के अन्य क्षेत्रों — रामलीला टीला, गांधी कॉलोनी, रामपुरी, नई मंडी और पटेल नगर — में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।
संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देशवासियों को शुभकामनाएं दी
उन्होंने बताया कि यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय और आसुरी शक्तियों पर सनातन संस्कृति की विजय का प्रतीक है। साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देशवासियों को शुभकामनाएं दी गईं। संघ ने अपने कार्यकाल में सनातन संस्कृति और हिंदुत्व के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों द्वारा हिंदू महिलाओं की हत्या की गई थी, जिसका बदला हमारी सेनाओं ने आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर लिया। यह संदेश समाज में एकता को बढ़ाने और जातिवाद से ऊपर उठकर देश की ताकत को मजबूत करने की दिशा में भी जाता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!