TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: पीएम आवास निरीक्षण में मंत्री ने घटिया सामग्री पकड़ी, जांच और कार्रवाई के दिए निर्देश
Muzaffarnagar: मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पीएम आवास निर्माण का निरीक्षण किया, घटिया ईंट और अन्य कम क्वालिटी सामग्री पाए जाने पर जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए।
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत बनाए जा रहे 224 आवासों का सोमवार को यूपी सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने निर्माणाधीन भवनों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए और घटिया सामग्री मिलने पर गहरी नाराजगी जताई।
घटिया ईंटें और टूटी फिटिंग देखकर भड़के मंत्री
मंत्री अग्रवाल ने खुद निर्माण में लगी ईंटों को बजाकर चेक किया, जिसमें घटिया क्वालिटी सामने आई। इसके अलावा, कई मकानों में बिजली बोर्ड टूटा हुआ पाया गया और अन्य खामियां भी मिलीं। नाराज मंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिए कि तत्काल जांच कमेटी गठित कराई जाए और दोषी ठेकेदार पर कार्रवाई की जाए।
जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी कड़ी कार्रवाई
मंत्री ने स्पष्ट कहा कि यदि जांच में सैंपल खराब पाए जाते हैं तो ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जहां भी घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है, वहां का निर्माण गिराकर पुनः निर्माण कराया जाए।
विकास प्राधिकरण की सचिव ने दी सफाई
इस मौके पर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की सचिव कविता मीणा ने बताया कि परियोजना का मूल्य लगभग 9 करोड़ रुपये है और इसमें 7 टावरों में 224 आवास बनाए जा रहे हैं। एक्सटर्नल डेवलपमेंट जैसे सड़क, नाली, बाउंड्री वॉल, बिजली व पानी की टंकी का काम अभी अधूरा है, जिसे तीन माह में पूरा कर हैंडओवर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यदि क्वालिटी टेस्ट में सामग्री घटिया पाई जाती है तो ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और खराब हिस्से को गिराकर दोबारा बनाया जाएगा।
मंत्री का बड़ा बयान: "यह पीएम-सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट"
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसका मकसद गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को पक्के मकान उपलब्ध कराना है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि काम की गुणवत्ता पर कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!