TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: एक लाख का इनामी डकैत मुठभेड़ में ढेर, दो पुलिसकर्मी घायल
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के दौरान एक लाख का इनामी डकैत महताब ढेर, दो पुलिसकर्मी भी घायल।
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने शुक्रवार रात मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपये के इनामी डकैत को मार गिराया। इस दौरान दोनों ओर से चली लगभग 20 राउंड फायरिंग में एक दरोगा और एक कांस्टेबल भी बदमाशों की गोली लगने से घायल हो गए। मुठभेड़ में ढेर हुए इस डकैत के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर, बड़ी मात्रा में कारतूस, एक मोटरसाइकिल और लूटा गया सोना-चांदी का सामान बरामद किया है।
दरअसल, बुढाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि 14 सितंबर को बुढाना कस्बा निवासी नेमचंद वर्मा के घर हुई लूट का मुख्य आरोपी क्षेत्र में देखा गया है। जिसके चलते पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब परसोली के जंगल में बाइक सवार डकैत महताब उर्फ गलकटा को सरेंडर करने के लिए कहा, तो उसने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान दोनों ओर से लगभग 20 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक लाख का इनामी यह शातिर डकैत पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, वहीं परसोली चौकी इंचार्ज ललित कसाना और कांस्टेबल अलीम भी बदमाशों की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उपचार के दौरान घायल बदमाश महताब को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल पुलिसकर्मियों का उपचार अस्पताल में जारी है।
बदमाश पर एक लाख रुपये का इनाम
घटना के बाद मौके से पुलिस ने मृतक बदमाश के पास से एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर, भारी मात्रा में कारतूस, एक बाइक और लूटी गई लाखों रुपये की ज्वेलरी बरामद की है। बताया जा रहा है कि मृतक डकैत महताब उर्फ गलकटा शामली जनपद के थानाभवन का निवासी था, जिस पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में डकैती, चोरी आदि के 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस शातिर बदमाश पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित था। जानकारी के मुताबिक, मृतक डकैत ने अपना खुद का गैंग बना रखा था, जिसे वह स्वयं लीड करता था और घटनाओं को अंजाम देता था। इस शातिर बदमाश की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि यह एक लाख का इनामी बदमाश महताब लगभग 32 वर्ष का था और इस पर लूट, डकैती व विभिन्न गंभीर धाराओं के अंतर्गत 18 मुकदमे दर्ज थे। यह मूलतः शामली जनपद के थानाभवन का निवासी था। यहां 14 सितंबर को नेमचंद वर्मा के साथ जो लूट हुई थी, जिसमें कई किलो चांदी और कई तोले सोना गया था, उसमें पुलिस इसे कई दिनों से तलाश रही थी। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली और टिपऑफ के आधार पर जब पुलिस इसका पीछा करती है, तो बुढाना थाना क्षेत्र के जंगलों में यह पुलिस पर फायर करता है। पुलिस द्वारा काउंटर फायरिंग की जाती है, जिसमें बदमाश को गोली लगती है। पुलिस के दो कर्मियों को भी गोली लगती है तथा उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट में भी कई गोलियां लगी हैं।
15 से 20 राउंड फायरिंग हुई
कुल 15 से 20 राउंड फायरिंग हुई। जब इस बदमाश को गोली लगती है तो पुलिस उपचार हेतु डॉक्टर के पास ले जाती है, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो जाती है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश की मृत्यु हुई है। उसका पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई जा रही है। इसके खिलाफ 18 मुकदमे दर्ज थे। इससे पिस्टल, रिवॉल्वर, कुछ जिंदा और कुछ खोखा कारतूस, मोटरसाइकिल और लूटा गया डेढ़ किलो चांदी तथा तीन तोला सोना बरामद किया गया है। इसका एक गंभीर गैंग था, जिसे यह स्वयं लीड करता था और डकैती व लूट की घटनाओं को अंजाम देता था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!