TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: ऑपरेशन सिंदूर पर मुजफ्फरनगर में जश्न का माहौल
Muzaffarnagar News: जनपद में भी हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर का हृदय कहे जाने वाले शिव चौक पर आज पहुंचकर मंदिर का घंटा बजाते हुए जनता में मिठाई बाटकर जमकर आतिशबाजी की गई।
ऑपरेशन सिंदूर पर मुजफ्फरनगर में जश्न का माहौल (photo: social media )
Muzaffarnagar News: पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा ढाई गई बर्बरता का जवाब हिंदुस्तान की सेना ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान के उन स्थानों पर एयर स्ट्राइक कर दिया है जहां पर आतंकवादियों ने अपना अड्डा बनाया हुआ था। भारत द्वारा उठाए गए आतंकवाद के खिलाफ इस कदम को लेकर जनता में जश्न का माहौल है। जगह-जगह एक दूसरे को मिठाई खिलाकर आतिशबाजी की जा रही है। मुजफ्फरनगर जनपद में भी हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर का हृदय कहे जाने वाले शिव चौक पर आज पहुंचकर मंदिर का घंटा बजाते हुए जनता में मिठाई बाटकर जमकर आतिशबाजी की गई। इस दौरान हर तरफ हिंदुस्तान जिंदाबाद, हर-हर महादेव के जयकारों के साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लग रहे थे।
इस जश्न के बारे में हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पहलाद पाहुजा का कहना है कि जिस तरीके से कल रात मिशन सिंदूर को अंजाम दिया गया प्रधानमंत्री वॉर रूम में बैठकर यह सब देख रहे थे और हमारे जांबाज सिपाहियों में जिस तरीके से पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारने का काम किया, उनके ठिकानों को ब्लास्ट करने का काम किया वह बहुत साहनिय काम है। हम अपने जांबाज सिपाहियों को उनका ध्यानवाद करना चाहते हैं। पहलगाम में जिस तरीके से हमारी बहनों के सिंदूर को उजाड़ा गया, उनको आज सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम प्रधानमंत्री ने किया है।
मौत से झुके नहीं हिंदू
मैं उन माओ को नमन करता हूं जिन्होंने ऐसे शेरों को जन्म दिया। जब पहलगाम में गोली सर पर रखकर पूछा गया कि तुम मुसलमान हो या हिंदू हो तो उन्होंने गर्व से कहा कि मैं हिंदू हूं। मौत से झुके नहीं, हिंदू मौत से डरे नहीं। उन्होंने गर्व से कहा कि मैं हिंदू हूं। दूसरे से कहा कलमा पढ़ो नहीं तो गोली मार देंगे, उन्होंने कहा मैं हिंदू हूं मैं कलमा नहीं पढ़ूंगा, मैं शहीद हो जाऊंगा।
अभी यह स्टारर्टिंग है , यह आखिरी हमला नहीं है। यह स्ट्राइक जो हुई है यह अभी शुरुआत है, आगे आगे दिखाए होता है क्या। POK हमारे पास होगा, पाकिस्तान का तीसरा बटवारा होगा । बलूचिस्तान अपना देश अलग बनाएगा और यही हमारे प्रधानमंत्री से हम निवेदन करते हैं।
श्रद्धालुओं को मिठाई खिलाई गई
वहां के जंगल का और हाफिज सईद का सर कलम करके हिंदुस्तान के बॉर्डर पर लाने का काम हमारे सैनिक करें। आज यहां पर शिवाजी मूर्ति पर भोलेनाथ को भोग लगा करके सभी श्रद्धालुओं को मिठाई खिलाई गई और और उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि दी है। उनके लिए 2 मिनट का मौन रखा गया और हिंदुस्तान के नारों के साथ आज जिला मुजफ्फरनगर गूंज उठा है, ऐसे ही आगे गूंजता रहेगा। आतिशबाजी की गई है, यह हमारी अपनी भावना है, अपनी खुशी है, जिसे प्रकट किया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge