TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: सपा सांसद इकरा हसन के विवादित बयान पर हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश, किया प्रदर्शन
Muzaffarnagar News: सांसद इकरा हसन का विवादित बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद मुजफ्फरनगर के हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया।
सपा सांसद इकरा हसन के विवादित बयान पर हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश, किया प्रदर्शन (photo: social media )
Muzaffarnagar News: किसान नेता राकेश टिकैत के साथ हुई बदसलूकी के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने शनिवार को एक विशाल महापंचायत का आयोजन किया, जिसमें भारी संख्या में किसानों ने भाग लिया। इस महापंचायत में कैराना से सपा सांसद इकरा हसन ने शिरकत की और मंच से किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि राकेश टिकैत के साथ जो निंदनीय हरकत की गई है, वह करने वाले लोग किसी आतंकवादी से कम नहीं हैं।
सांसद इकरा हसन का विवादित बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद मुजफ्फरनगर के हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। हिंदू संगठनों का आरोप है कि इकरा हसन ने हिंदूवादी लोगों को आतंकवादी कहकर उनकी भावनाओं को आहत किया है। संयुक्त हिंदू मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एसएसपी से मुलाकात की और इकरा हसन के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने इकरा हसन के मोबाइल फोन और सोशल मीडिया अकाउंट्स की गहन जांच करने की भी मांग की। कार्यकर्ताओं ने आशंका जताई कि इकरा हसन के पाकिस्तान या किसी आतंकवादी संगठन से संबंध हो सकते हैं, जिसे उजागर करना आवश्यक है।
मुजफ्फरनगर में संयुक्त हिंदू मोर्चा
इसी क्रम में आज भी मुजफ्फरनगर में संयुक्त हिंदू मोर्चा के तत्वाधान में ही कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर मार्च निकालते हुए नगर का दिल कहे जाने वाले शिव चौक पर इकरा हसन के पुतले को दहन करने की कोशिश की लेकिन पहले से ही मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने कार्यकर्ताओं से जबरन पुतला छीन लिया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई। शिवसेना के सहारनपुर मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज शिव सैनिकों ने इकरा हसन का पुतला फूंकने का प्रयास किया पर प्रशासन ने पुतला छीन लिया है। मैं आपको बता देना चाहता हूं जिस तरह इकरा हसन ने गवर्नमेंट फील्ड में नरेश टिकैत की कार्यक्रम में आकर अपनी इस्लामी समर्थक भावना जो जाहिर की है ऐसी समर्थकों को भारत सरकार द्वारा चिन्हित कर समर्थकों की जांच करनी चाहिए,
क्योंकि कार्यक्रम राकेश टिकैत के क्रोध का था। मगर जो यह सपा के नेता आकर के अनाब सवाब सर कलम करने की बातें कही है, किसी ने हिंदू को आतंकवादी बताया है, ऐसे लोगों ने अपनी मानसिकता दिखा दिया है।
ऐसे देशद्रोहियों को चिन्हित कर कार्रवाई करनी चाहिए
यह भारत की धरती पर जयचंद है अगर कल पाकिस्तान के साथ युद्ध होता है तो यह पाकिस्तान के समर्थन में आकर खड़े हो जाएंगे। भारत सरकार ने ऐसे देशद्रोहियों को चिन्हित कर कार्रवाई करनी चाहिए। इकरा हसन ने कहा था कि मुजफ्फरनगर में टाउन हॉल मैदान में जितने लोगों ने नरेश टिकैत की हुटिंग की थी वे सब आतंकवादी हैं। मैं आपको बता दूं राकेश टिकैत को उस कार्यक्रम में इनवाइट नहीं किया गया था, अगर वे भारत के नागरिक होने के नाते, मुजफ्फरनगर के नागरिक होने के नाते और एक देशभक्त होने की मंशा जो उन्होंने दिखाई और वह यहां आए तो उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि हमारे कार्यक्रम में किसी को भी मंच साझा करने की जरूरत नहीं थी।
हमारे यहां पर राज्य मंत्री नीचे बैठे थे, हमारे यहां के पूर्व विधायक सांसद वे सब नीचे थे। जितने सम्मानित लोग थे, व्यापारी लोग थे जितने हिंदू संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष हो, नगर अध्यक्ष हो, जिला अध्यक्ष हो, राष्ट्रीय अध्यक्षों व सब नीचे थे लेकिन किसान यूनियन के राकेश टिकैंत राष्ट्रीय प्रवक्ता होते हुए मुझे ऐसा लगता है कुछ लोगों ने उन्हें भ्रमित करके वहां मंच पर चढ़ाया। यह उन्हीं के लोगों की साजिश थी वे उन्हें मंच पर ले गए।
राकेश टिकैत पर किसी ने कोई हमला नहीं किया
जब हमारे यहां छोटे से बड़ा कार्यकर्ता या पदाधिकारी सभी नीचे ही थे तो उन्हें ऊपर जाने की क्या जरूरत पड़ी थी। मैं आपको बता दूं श्रीमान जी पहली बात तो यह की राकेश टिकैत पर किसी ने कोई हमला नहीं किया, वह केवल झंडा फैला रहे थे। कोई झंडा टच नहीं हुआ। पगड़ी पर जिस व्यक्ति का हाथ लगा था उस व्यक्ति ने वह पगड़ी पुनः उठा दी, पहना दी गई। उसमें ना तो हम राकेश टिकैत की गलती मानते। वह तो आम नागरिकों में राकेश टिकैंत और नरेश टिकैत के प्रति यह भावना यह दर्द था के उन्होंने यह कहा था कि पाकिस्तान का सिंधु नदी का पानी बंद करने में नहीं, वहां भी किसान लोग रहते हैं भारत के जो किसान भाई हैं उनका फिक्र कर लो।
पाकिस्तानी किसानों की फिक्र करने की जरूरत क्या है। उन्होंने कहा था कि जो पाकिस्तान के किसान है वहां उनके फसलों का नुकसान होगा तो भारत सरकार पाकिस्तान का सिंधु नदी का पानी बंद नहीं करना चाहिए। जो हमारे भारतीय हमारे भारत में लाखों किसान मरते हैं हमारे यहां भुखमरी बड़ी तादाद पर है, ऐसे किसानों की आवाज उठानी चाहिए। पाकिस्तान के किसानों से हमारा क्या लेना देना। एक तरफ तो पाकिस्तान प्रायोजक आतंकवाद हमारे हिंदू भाइयों का धर्म पूछ कर कत्लेआम करता है, वे समर्थन करते हैं क्योंकि वहां हमला नहीं हुआ वहां केवल हुटिंग हुई है। उन देशभक्तों नरेश टिकैत के बयान के बारे मे हुटिंग की है।
उन्होंने ये कहा नरेश टिकैत पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं, हम उसका विरोध करते हैं। जब नीचे हमारे सांसद विधायक राज्य मंत्री सब नीचे थे तो अगर वह भी नीचे रहते तो शायद सबको अच्छा लगता, आम पब्लिक के बीच में नेताओं को अच्छा जब लगता है। आपको बता दूं उन्हें कुछ व्यक्ति भ्रमित करके मंच पर ले गए, ना तो उन्हें मंच पर जाना था और ना ही ले जाना था। जब सभी छोटे से बड़े व्यक्ति सभी नीचे थे तो ऊपर मंच पर कोई कार्यक्रम नहीं था। मंच पर केवल वह व्यक्ति जो संचालन कर रहा था उसी को मंच पर रहना था अन्यथा किसी नेता, विधायक ,सांसद या अन्य किसी भी व्यापारी नेताओं को मंच पर जाने की अनुमति नहीं थी ।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge