TRENDING TAGS :
Pilibhit News: शहर के विकास में नहीं आने दी जाएगी कोई बाधा: योगी आदित्यनाथ
Pilibhit News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ आस्था अग्रवाल को आश्वासन दिया कि नगर पालिका पीलीभीत क्षेत्र के विकास के लिए किसी प्रकार की कमी रहने नहीं दी जाएगी।
पीलीभीत जिले के विकास के मुद्दे को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलीं (Photo- Social Media)
Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद की नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली और शहर के विकास कार्यो पर विस्तृत चर्चा की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने डॉ आस्था अग्रवाल को आश्वासन दिया कि नगर पालिका पीलीभीत क्षेत्र के विकास के लिए किसी प्रकार की कमी रहने नहीं दी जाएगी।
सीएम योगी ने कहा- पीलीभीत शहर के विकास में नहीं आने दी जाएगी कोई बाधा
जो भी विकास कार्य के लिए प्रस्ताव आएंगे या किसी बड़ी परियोजना के लिए प्रस्ताव आएंगे उन्हें शासन द्वारा शीघ्र अति शीघ्र स्वीकृत कराया जाएगा, जिससे कि पीलीभीत शहर का विकास हो सके।
वहीं मुलाकात के दौरान पालिकाध्यक्ष ने शहर में ब्रह्मचारी घाट पर कराए जा रहे सौंदर्यकरण, गौरी शंकर मंदिर क्षेत्र में वंदन योजना के तहत कराए जा रहे कार्य, शहर की सफाई व्यवस्था, नाले बनाए जाने, कान्हा गौशाला निर्माण कार्य आरंभ होने, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन आदि अन्य कार्यों की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ आस्था अग्रवाल द्वारा कराए जा रहे कार्य और उनकी लगन पर उन्हें बधाई दी। डॉ आस्था ने बताया की 'मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि शहर में हो रहे विकास कार्य में शासन और प्रशासन स्तर पर कोई रुकावट नहीं होगी।'
पीलीभीत शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद
नगर पालिका परिषद पीलीभीत को पूरा सहयोग मिलेगा जिससे कि सरकार की मंशा के अनुरूप जनहित में विकास कार्य हो सकें। इसके अलावा पीलीभीत शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद और शासन की टीम द्वारा सर्वे कराए जाने के लिए पालिका अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge