राष्ट्रीय खेल दिवस पर युवा खिलाड़ियों ने दिखाया दम, विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने जीत की दर्ज

National Sports Day: राष्ट्रीय खेल दिवस पर शहर में विभिन्न स्थानों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 29 Aug 2025 8:44 PM IST
National Sports Day 2025
X

National Sports Day 2025 (Photo: Social Media)

National Sports Day: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शहर में विभिन्न स्थानों पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इन प्रतियोगिताओं में युवा खिलाड़ियों ने कौशल और जज्बे का शानदार प्रदर्शन किया। खुनखुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। जबकि लखनऊ विश्वविद्यालय में एक रोमांचक वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई।

खुनखुन जी कॉलेज में प्रतियोगिता

खुनखुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में लखनऊ, प्रयागराज, चित्रकूट, अलीगढ़ और श्रावस्ती की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन में कई छात्राएं पहली बार लखनऊ पहुंची थी। उनके लिए अनुभव और खास बन गया। यह प्रतियोगिता विज्ञान फाउंडेशन, सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और जिला युवा कल्याण विभाग की तरह से आयोजित हुई।

यह प्रतियोगिता के परिणाम

-पंजा लड़ाई में प्रयागराज की पूर्णिमा ने पहला, लखनऊ की चांदनी ने दूसरा और गुरु नानक कॉलेज की सलमा ने तीसरा स्थान हासिल किया।

-कैरम में खुनखुन जी कॉलेज की अदिति, अंकिता और जान्हवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है।

-शतरंज में खुनखुन जी कॉलेज की सविता, अन्नूर और मरियम ने बाजी मारी है।

-खो-खो और कबड्डी में मुमताज कॉलेज की टीम ने दोनों खेलों में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए चैंपियनशिप जीत ली है

-टग ऑफ वार मुकाबले में गुरु नानक कॉलेज ने जीत हासिल की है।

-क्रिकेट में लखनऊ की जानकीपुरम टीम ने प्रयागराज को हराकर खिताब अपने नाम किया।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर लखनऊ विश्वविद्यालय में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 64 यूपी बटालियन एनसीसी और फिजिकल एजुकेशन विभाग द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में 64 यूपी बीएन एनसीसी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। टूर्नामेंट के पहले चरण में एनसीसी टीम ने बीपीएड टीम को आसानी से हराया है। फाइनल में मुकाबला चंद्रशेखर आजाद हॉस्टल (CSA) की टीम से हुआ। एनसीसी टीम ने सीएसए हॉस्टल को पराजित कर दिया।

विजेता टीम को किया गया सम्मानित

इसके बाद विजेता टीम को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ यूनिवर्सिटी एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव प्रो. अजय आर्या, लेफ्टिनेंट डॉ. रजनीश कुमार यादव, नायब सूबेदार समीम अहमद और डॉ. तारिक उपस्थित रहे। 64 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल अनिमेष राय और सूबेदार मेजर आशीष चौहान ने टीम को सम्मानित किया। उन्होंने सराहन करते हुए कहा कि यह जीत एनसीसी की खेल भावना और समर्पण का प्रतीक है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Reporter

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!