बहराइच में 2 करोड़ की अष्टधातु की मूर्ति के साथ युवक गिरफ्तार

Newstrack
Published on: 19 Jan 2016 3:16 PM IST
बहराइच में 2 करोड़ की अष्टधातु की मूर्ति के साथ युवक गिरफ्तार
X

बहराइच: श्रावस्ती के इकौना इलाके में पुलिस ने अष्टधातु की मूर्ति के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक उस मूर्ति को किसी नेपाली व्यक्ति को बेचने वाला था। इकौना के थानाध्यक्ष अवध नारायण ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर ही पुलिस ने आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया।

और क्या बताया थानाध्यक्ष ने?

* युवक अष्टधातु की मूर्ति बेचने के लिए दसौधी नहर के पास किसी का इंतजार कर रहा था।

* मुखबिक की सूचना पर मूर्ति के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

* अष्टधातु की सैंकड़ों साल पुरानी मूर्ति की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग दो करोड़ रुपए है।

* बरामद मूर्ति देवी सीता की है, जिसका वजन पौने तीन किलो है।

* पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक की पहचान ललित नगर पिपरा निवासी विवेक उर्फ सोनू के तौर पर हुई है।

* गिरफ्तारी के बाद युवक को जेल भेज दिया गया है।

1 / 3
Your Score0/ 3
Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!