TRENDING TAGS :
प्रभा शुक्ला मेरी पत्नी नहीं...मैं बारात लेकर गया था..., 100 करोड़ वाले DSP का चौंकाने वाला बयान
DSP Rishikant Shukla: डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला ने कहा कि उन्होंने कई गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी। उनके पैरोकारों ने मुझे फंसाने के लिए यह साजिश रची है।
DSP Rishikant Shukla
DSP Rishikant Shukla: आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर चर्चा में आए डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला ने खुद पर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला पर कानपुर में तैनाती के दौरान 100 करोड़ रुपए से ज्यादा संपत्ति बनाने का आरोप लगा है। साथ ही यह भी कहा जाता है कि कानपुर के चर्चित वकील अखिलेश दुबे के बेहद करीबी हैं।
अब डीएसपी ने खुद पर लगे आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मुझ पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं और रिपोर्ट भी झूठी ही बनायी गयी है। डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला ने कहा कि उन्होंने कई गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी। उनके पैरोकारों ने मुझे फंसाने के लिए यह साजिश रची है। उन्हें न तो कोई नोटिस दिया गया और न ही अपना पक्ष रखने का अवसर ही मिला। अगर मुझे मौका दिया जाता तो सारे दस्तावेज पेश कर देता।
एनकाउंटर के धमकी के आरोप भी बेबुनियाद
डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला पर लोगों को एनकाउंटर का खौफ दिखाने का भी आरोप है। इस पर अपनी सफाई देते हुए उन्होंने यह सभी आरोप बेबुनियाद है। मैने न तो किसी को धमकाया है और न ही जमीन खरीदी या फिर बेची है। जो जमीनें मेरी बतायी जा रही है उनकी कीमत दो करोड़ भी नहीं है। पूरी कहानी मनगढ़ंत है। उन्होंने यह भी कहा कि मेरा किसी से भी कोई संपत्ति को लेकर लेन-देन नहीं हुआ। मैंने दायरे में रहकर अपनी ड्यूटी की है।
पत्नी को लेकर लग आरोपों को नकारा
डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट में यह लिखा गया है कि प्रभा शुक्ला मेरी पत्नी है। जबकि यह गलत है। मेरी पत्नी का नाम तो कुछ और है। किसी और महिला से जोड़कर मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है। वहीं देवेंद्र द्विवेदी के नाम पर संपत्ति की बात भी मेरे लिए हैरान करने वाली है। एसआईटी की रिपोर्ट में वकील देवेंद्र द्विवेदी के नाम से संपत्तियों के बारे में लिखा गया है। उन संपत्तियों को मेरी बताया गया। जबकि सीनियर एडवोकेट देवेंद्र द्विवेदी मेरे मित्र हैं। जब मैंने इसे बारे में देवेंद्र से बात की तो वह भी चौंक गये। उन्होंने कहा कि यह सब साजिश है। झूठे लिंक जोड़कर फंसाया जा रहा है।
शादी के खर्च पर भी सवाल
डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला को लेकर लक्जरी रिसॉर्ट में शादी का वीडियो भी वायरल हो रह है। जिस पर अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि मेरे बेटी की शादी थी, बेटी की नहीं। मैं तो बारात लेकर गया था। शादी का पूरा आयोजन लड़की वालों ने किया था। अगर लड़की वाले ने व्यवस्था की तो मैं उन्हें कैसे रोक सकता हूं।
अखिलेश दुबे से संबंध पर दिया जवाब
चर्चित वकील अखिलेश दुबे संग सांठगांठ पर डीएसपी ने कहा कि उनके साथ रिश्ता केवल प्रोफेशनल था। अखिलेश कई मामले में पुलिस के लीगल एडवाइजर थे। मेरी उनके न तो कोई कंपनी थी और न ही बिजनेस। 33 कंपनियों के झूठ की जांच होनी चाहिए। कोर्ट में अपना पक्ष रखने के सवाल पर डीएसपी ने कहा कि मैं पुलिस अफसर हूं, वकील नहीं। मुझे अपने विभाग और वरिष्ठ अफसरों पर पूरा भरोसा है। मैं इस मामले की जांच में सहयोग करूंगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


