Pratapgarh News: श्रद्धालुओं से भारी ऑटो सड़क किनारे खाई में पलटी आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल

Pratapgarh News: मामला संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के अशोगी के पास गांव का है, जहां कालाकांकर से लालगंज मार्ग पर मानिकपुर से गंगा स्नान कर लौट रहे लोगों को ला रहा ऑटो अनियंत्रित होकर अचानक सड़क किनारे पलट गया

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 12 May 2025 9:32 PM IST
X

Pratapgarh News: गंगा स्नान करके घर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सड़क किनारे चीख पुकार मच गयी, हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो देखा आटो सड़क किनारे खाई में पलटी हुई है। कई श्रद्धालु घायल अवस्था में पड़े हुए थे। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें किसी तरह ऑटो के नीचे से निकाला गया। आधा दर्जन से अधिक महिला पुरुष घायल हुए हैं।

ताजा मामला संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के अशोगी के पास गांव का है, जहां कालाकांकर से लालगंज मार्ग पर मानिकपुर से गंगा स्नान कर लौट रहे लोगों को लेकर जा रहा ऑटो अनियंत्रित होकर अचानक सड़क किनारे पलट गया,जिससे ऑटो पर सवार लालगंज कोतवाली के पूरे हरकिशुन निवासी निशा, पूनम यादव, उर्मिला, कामता प्रसाद, अनिल, कल्लू आदि आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए। मौके पर पहुंची संग्रामगढ़ पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा संग्रामगढ़ में भर्ती कराया। जहां से गंभीर दशा में उर्मिला जायसवाल और कल्लू सरोज को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मौके से टेंपो चालक ऑटो को छोड़कर भाग निकला।ऑटो को पुलिस कब्जे में लेकर कोतवाली चली गई, वहीं हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा रहा। बताया जा रहा है कि सभी लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं जो गंगा स्नान करने के लिए पूरा परिवार गया हुआ था, जहां रास्ते में ऑटो हादसे का शिकार हो गया, जिसमें आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं पुलिस ऑटो ड्राइवर तलाश में जुटी हुई है, फिलहाल या स्पष्ट नहीं हो पाया है कि या हादसा अचानक कैसे हो गया।

1 / 5
Your Score0/ 5
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!