Pratapgarh दीपावली पर जिलाधिकारी ने दी शुभकामनाएं, सुरक्षित व पर्यावरण अनुकूल त्योहार मनाने की अपील

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ डीएम शिव सहाय अवस्थी ने दी शुभकामनाएं, सुरक्षित व सौहार्दपूर्ण दीपावली मनाने और ग्रीन पटाखों के उपयोग की अपील की

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 19 Oct 2025 7:28 PM IST
Pratapgarh दीपावली पर जिलाधिकारी ने दी शुभकामनाएं, सुरक्षित व पर्यावरण अनुकूल त्योहार मनाने की अपील
X

 Pratapgarh DM ( Image From Social Media )

Pratapgarh News : जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने दीपावली के पावन पर्व पर जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी नागरिकों के स्वस्थ, सुखद, समृद्ध और खुशहाल भविष्य की कामना करते हुए अपील की कि दीपों का यह पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिल-जुलकर मनाएं।जिलाधिकारी ने लोगों से अनुरोध किया है कि पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटाखों का कम से कम प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि पटाखे जलाते समय बच्चों के साथ हमेशा बड़े लोग मौजूद रहें और कम आवाज वाले ग्रीन पटाखों का ही उपयोग करें ताकि ध्वनि एवं वायु प्रदूषण से बचा जा सके।

विशेष रूप से अस्पतालों, बीमार व्यक्तियों और बुजुर्गों के आसपास पटाखे न जलाने की सलाह दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि वायु प्रदूषण से बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारियों से ग्रसित लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।जिलाधिकारी अवस्थी ने जनपदवासियों से यह भी आह्वान किया कि दीपावली के शुभ अवसर पर असहाय और गरीब लोगों के बीच त्योहार की खुशियां बांटें। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में अपील की कि सभी लोग सुरक्षित रहकर दीपावली को पारंपरिक तरीके से और उल्लासपूर्वक मनाएं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!