Siddharthnagar News: दीपावली पर स्वच्छता कर्मियों का हुआ सम्मान समारोह

Siddharthnagar News: बांसी के बृजभूषण तिवारी मैरिज लॉन में दीपावली पर स्वच्छता कर्मियों को किया गया सम्मानित, सांसद जगदंबिका पाल और बृजभूषण सिंह रहे मुख्य अतिथि।

Intejar Haider
Published on: 19 Oct 2025 4:34 PM IST
Siddharthnagar News: दीपावली पर स्वच्छता कर्मियों का हुआ सम्मान समारोह
X

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र के बांसी विधानसभा स्थित बृजभूषण तिवारी मैरिज लॉन, माघ मेला परिसर में दीपावली के शुभ अवसर पर स्वच्छता कर्मियों के सम्मान एवं उपहार वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैसरगंज लोकसभा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डुमरियागंज लोकसभा के लोकप्रिय सांसद जगदंबिका पाल उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद स्वच्छता कर्मियों को दीपावली उपहार भेंट कर समाज में उनके अमूल्य योगदान की सराहना की।

स्वच्छता कर्मी समाज के असली रक्षक

मुख्य अतिथियों ने कहा कि “स्वच्छता कर्मी समाज के असली रक्षक हैं, जो दिन-रात हमारे परिवेश को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। दीपावली जैसे पावन पर्व पर उनका सम्मान पूरे समाज को प्रेरणा देता है।”


कार्यक्रम में राजेंद्र प्रसाद (पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य), रामसनेही निषाद (पूर्व मंडल अध्यक्ष), रामकिंकर मिश्रा (पूर्व मंडल अध्यक्ष तिलौली), शिवेंद्र द्विवेदी (प्रधान संघ अध्यक्ष खेशरहा), बजरंगी वर्मा, घनश्याम जायसवाल (व्यापार मंडल अध्यक्ष), अनुपमा सिंह दुबे (महिला मोर्चा महामंत्री) सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वच्छता कर्मी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन सुसज्जित मंच से उत्साह और सम्मान के वातावरण में किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान दीपावली की उमंग, स्वच्छता कर्मियों के प्रति आदर और समाज में सेवा भावना की मिसाल देखने को मिली।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!