Siddharthnagar News: आदर्श बार एसोसिएशन में गणवेश वितरण समारोह, अधिवक्ताओं ने मनाई दीपावली की खुशी

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में अधिवक्ताओं को गणवेश व मिष्ठान देकर मनाई गई दीपावली, एसडीएम और तहसीलदार रहे मुख्य अतिथि।

Intejar Haider
Published on: 17 Oct 2025 4:59 PM IST
Siddharthnagar News: आदर्श बार एसोसिएशन में गणवेश वितरण समारोह, अधिवक्ताओं ने मनाई दीपावली की खुशी
X

आदर्श बार एसोसिएशन में गणवेश वितरण समारोह   (photo: social media )

Siddharthnagar News: तहसील सभागार में शुक्रवार को आगमी त्यौहार दीपावली के शुभ अवसर पर आदर्श बार एसोसिएशन के तत्वाधान में गणवेश वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी अधिवक्ताओं को गणवेश एवं मिष्ठान वितरित किया गया। समारोह में एसडीएम राजेश कुमार मुख्य अतिथि तथा तहसीलदार रवि कुमार यादव एवं नायब तहसीलदार विष्णु प्रसाद सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

बार एसोसिएशन के संरक्षक कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, अध्यक्ष देवेंद्र पाठक, महामंत्री शैलेन्द्र रावत और संस्थापक आशीष श्रीवास्तव सहित पदाधिकारियों ने अतिथियों को मोमेंटो व अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।

एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि बार और प्रशासन के बीच समन्वय ही न्यायिक व्यवस्था की सुदृढ़ता का आधार है। अधिवक्ता समाज में न्याय का भरोसा जगाने वाले स्तंभ हैं। ऐसे सामूहिक कार्यक्रमों से आपसी सहयोग और अनुशासन की भावना मजबूत होती है।


गणवेश अनुशासन और एकरूपता का प्रतीक

तहसीलदार रवि कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि गणवेश अनुशासन और एकरूपता का प्रतीक है। बार एसोसिएशन द्वारा इस तरह का आयोजन अधिवक्ताओं के आत्मसम्मान और संगठन की भावना को और सशक्त बनाता है।

वहीं नायब तहसीलदार विष्णु प्रसाद सिंह ने कहा कि अधिवक्ता समाज के सजग प्रहरी हैं। दीपावली जैसे पर्व पर इस प्रकार का आयोजन सकारात्मकता और सौहार्द का संदेश देता है।

अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी अधिवक्तागणों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस दौरान गोण्डा से आए अधिवक्ता अजय शंकर श्रीवास्तव उर्फ बंटी ने सभी अधिवक्तागणों को दीपावली की बधाई देते हुए बीएनएस की तलनात्मक पुस्तक भेंट की। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी सुभाष चंद्र विश्वकर्मा, रजनीश कुमार पाण्डेय, राजीव कुमार, पवन यादव, अनुराग पाठक, अभय त्रिपाठी, प्रवीण श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र, गणेश शंकर, रत्नेश, रंजीत, अंशू सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!