Siddharthnagar News: दिशा समिति की बैठक सम्पन्न, विकास कार्यों की प्रगति की गई समीक्षा

Siddharthnagar News: सांसद पाल ने 7 मार्च 2025 को हुई पिछली बैठक की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता व गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।

Intejar Haider
Published on: 10 Sept 2025 5:55 PM IST
Siddharthnagar News: दिशा समिति की बैठक सम्पन्न, विकास कार्यों की प्रगति की गई समीक्षा
X

सिद्धार्थनगर में दिशा समिति की बैठक सम्पन्न  (photo: social media )

Siddharthnagar News: जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लोहिया कला भवन में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने की। बैठक में विधायक बांसी जय प्रताप सिंह, विधायक इटवा/नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, विधायक डुमरियागंज सैय्यदा खातून, जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत में अतिथियों को अंगवस्त्र व पौधा देकर सम्मानित किया गया। सांसद पाल ने 7 मार्च 2025 को हुई पिछली बैठक की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता व गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बंधों पर समयबद्ध कार्य, बाणगंगा रिवर फ्रंट निर्माण प्रस्ताव, नए टोले-मजरों में विद्युतीकरण, ट्रांसफार्मर उच्चीकरण, तथा जर्जर तारों के प्रतिस्थापन पर विशेष बल दिया।

परियोजनाओं का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों से कराने का निर्देश

सांसद ने पिपरहवा को गौतम बुद्ध नगर पंचायत घोषित करने हेतु प्रस्ताव भेजने, सांसद आदर्श ग्राम की समीक्षा, काशीराम आवास आवंटन में तेजी लाने और स्वीकृत परियोजनाओं का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों से कराने का निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने सभी अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तायुक्त कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व निगरानी समिति सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!