TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: डिजिटल क्रॉप सर्वे पर DM सख्त, 15 सितंबर तक कार्य पूर्ण करने का आदेश
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में डिजिटल क्रॉप सर्वे की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. सख्त हुए। 15 सितंबर तक सर्वे पूरा करने के निर्देश दिए और लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई के संकेत दिए।
Siddharthnagar News
Siddharthnagar News: जिले में चल रहे डिजिटल क्रॉप सर्वे की प्रगति की समीक्षा के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक अहम बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने की, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आयुष अग्रवाल सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने तहसीलवार सर्वे कार्य की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा में इटवा, खुनियावं एवं भनवापुर विकास खण्ड की प्रगति अपेक्षाकृत धीमी पाई गई, जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्वे कार्य में शिथिलता बरतने वाले पंचायत सहायकों के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, विशेषकर वे जिनकी ID लगातार दो दिन से बंद पाई गई है।
डीएम डॉ. राजा गणपति आर. ने निर्देश दिया कि डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य 15 सितम्बर 2025 तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदारी तय करते हुए सख्त कदम उठाए जाएंगे।बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) गौरव श्रीवास्तव, सभी तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक राजेश कुमार सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य में तेजी लाने की अपील की।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!