TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: डीएम ने की वीपैक्स समितियों का औचक निरीक्षण, अनियमितता पाए जाने पर सचिव पर FIR के निर्देश
Siddharthnagar News: निरीक्षण के दौरान उन्होंने विकास खंड बर्डपुर की वीपैक्स समिति, बेलटेकर (विकास खंड नौगढ़) एवं सोहॉस-सुमाली (विकास खंड उसका बाजार) समितियों का निरीक्षण किया।
डीएम ने की वीपैक्स समितियों का औचक निरीक्षण, अनियमितता पाए जाने पर सचिव पर FIR के निर्देश (photo: social media )
Siddharthnagar News: डीएम डॉ. राजा गणपति आर. ने जिले की विभिन्न बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियों (वीपैक्स) का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विकास खंड बर्डपुर की वीपैक्स समिति, बेलटेकर (विकास खंड नौगढ़) एवं सोहॉस-सुमाली (विकास खंड उसका बाजार) समितियों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्टॉक रजिस्टर एवं वितरण रजिस्टर का भौतिक सत्यापन किया। सभी रजिस्टरों का मिलान किया गया, जिसमें अधिकतर समितियों का स्टॉक सही पाया गया। जिलाधिकारी ने किसानों से सीधा संवाद करते हुए उनके आधार कार्ड, खतौनी एवं अन्य दस्तावेजों की जांच की, जो संतोषजनक मिले।
हालांकि, बेलटेकर समिति (विकास खंड नौगढ़) में गंभीर अनियमितता पाई गई। कुछ किसानों ने शिकायत की कि उनसे निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे वसूले गए हैं। वहीं, खाद वितरण से संबंधित कुछ किसानों के दस्तावेज मौके पर उपलब्ध नहीं कराए जा सके। इस पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए समिति के सचिव रामदरस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया।
किसानों का शोषण
जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी समितियों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और किसानों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण खाद और बीज उपलब्ध कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार नौगढ़ देवेंद्र मणि त्रिपाठी, एडीसीओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से जहां किसानों में विश्वास बढ़ा है, वहीं समितियों के बीच पारदर्शिता लाने की दिशा में यह एक अहम कदम माना जा रहा है।
जिलाधिकारी ने आगे भी इस प्रकार की औचक जांच जारी रखने की बात कही, जिससे भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!