Kanpur News: डीएम ने दी चेतावनी: लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई, जयपुरिया ओवरब्रिज के प्रोजेक्ट मैनेजर को फटकार

Kanpur News: जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सरसैयाघाट स्थित नवीन सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड और एक करोड़ से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा की।

Tanya Verma
Published on: 13 Aug 2025 12:54 PM IST
Kanpur News: डीएम ने दी चेतावनी: लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई, जयपुरिया ओवरब्रिज के प्रोजेक्ट मैनेजर को फटकार
X

Kanpur development projects

Kanpur News: कानपुर के जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सरसैयाघाट स्थित नवीन सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड और एक करोड़ से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि विभागों की लापरवाही से जिले की रैंकिंग प्रभावित हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी ने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को तीन पिछड़ी परियोजनाओं की पहचान करने का निर्देश दिया। इन परियोजनाओं में देरी के लिए जिम्मेदार कार्यदायी संस्थाओं पर कार्रवाई हेतु मुख्य सचिव को पत्र भेजा जाएगा।मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों को चेतावनी दी गई। इनमें जिला मत्स्य विभाग, पंचायत राज विभाग, एनआरएलएम और जल निगम (ग्रामीण) शामिल हैं।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को लाभार्थियों की फैमिली आईडी बनवाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायतों में लंबित सत्यापन मामलों को शीघ्र निपटाने को कहा गया।जयपुरिया रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में हो रही देरी पर प्रोजेक्ट मैनेजर को फटकार लगाई गई। उन्हें मौके का निरीक्षण कर फोटो भेजने और कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, देरी के लिए जिम्मेदार लोगों की रिपोर्ट भी मांगी गई है।जिलाधिकारी लगातार विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं और विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियाँ तय कर निर्देश जारी कर चुके हैं। निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण करने के लिए भी वह स्वयं पहुंचे।

शहर में कई अन्य ओवरब्रिज भी निर्माणाधीन हैं, जिनका जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया है।हाल ही में जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज और हैलट अस्पताल का भी दौरा किया था, जहां उन्होंने मरीजों की सुविधाओं और साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिए।उन्होंने संबंधित विभागों को निर्धारित समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। लापरवाही बरतने वाले विभागों और देरी से कार्य करने वाली निजी कंपनियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।सभागार में हुई बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ईशा शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!