TRENDING TAGS :
Kanpur News: डीएम ने की औचक जांच, कागजों में प्रगति दिखाई गई पर मौके पर कोई काम नहीं
Kanpur News: कानपुर में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज दोपहर हैलेट में निर्माणाधीन परियोजनाओं का औचक निरीक्षण किया।
Kanpur News: कानपुर में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज दोपहर हैलेट में निर्माणाधीन परियोजनाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर निर्माण कार्य में अत्यधिक विलंब और कागज़ों में असत्य प्रगति दर्ज होने पर तीखी नाराजगी जताई। डीएम दोपहर हैलेट पहुंचे। यहां 18.56 करोड़ रुपये की लागत से सर्जरी विभाग में प्राइवेट लेक्चर हॉल और प्रशासनिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी राजकीय निर्माण निगम को सौंपी गई है।
परियोजना प्रबंधक आरके गुप्ता द्वारा सौंपे गए अभिलेखों में कार्य की प्रगति सात प्रतिशत दिखाई गई थी। दस्तावेजों में यह भी दर्शाया गया था कि नींव की खुदाई का कार्य पूरा हो चुका है। लेकिन जब जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे, तो वहां जमीन पर कोई काम होता नहीं मिला। न नींव की खुदाई हुई थी और न ही किसी भी तरह की गतिविधि नज़र आई।
इस पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि परियोजना की पहली किस्त के रूप में 2.51 करोड़ रुपये लगभग पांच महीने पहले ही जारी किए जा चुके हैं। इसके बावजूद जमीन पर कोई काम न होना लापरवाही का प्रमाण है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्जरी ब्लॉक के रिनोवेशन कार्य की स्थिति का भी जायजा लिया। 3.79 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना को 31 मई तक पूरा किया जाना था। लेकिन अब तक कार्य अधूरा है। जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में यह कार्य 30 सितंबर तक पूरा कर लिया जाए।
हैलट में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को और बेहतर बनाए जाने के लिए शासन के द्वारा कार्य कराया जा रहा है। इसका निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी खुद पहुंचे थे। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल भी निरीक्षण के दौरान उनके साथ मौजूद रहे। कार्यों के संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी को पूरी जानकारी दी । जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!