Jaunpur News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वृक्षारोपण, पर्यावरण और गंगा समिति की संयुक्त बैठक सम्पन्न

Jaunpur News: जौनपुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वृक्षारोपण, पर्यावरण और गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। पौधरोपण की जियो टैगिंग में तेजी, पौधों की सुरक्षा और जनभागीदारी सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।

Nilesh Singh
Published on: 24 July 2025 6:35 PM IST
A joint meeting of Tree Planting, Environment and Ganga Committee held under the chairmanship of District Collector
X

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वृक्षारोपण, पर्यावरण और गंगा समिति की संयुक्त बैठक सम्पन्न (Photo- Newstrack)

Jaunpur News: जौनपुर (उत्तर प्रदेश): कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेशचंद्र की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वर्ष 2025-26 के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा किए गए वृक्षारोपण कार्यों की गहन समीक्षा की गई।

जियो टैगिंग कार्य में तेजी के निर्देश

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पौधरोपण के एक सप्ताह के भीतर जियो टैगिंग कार्य पूर्ण किया जाना अनिवार्य है। जिन विभागों की प्रगति इस कार्य में धीमी रही है, उन्हें शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जियो टैगिंग से पारदर्शिता और निगरानी दोनों में सुधार होगा।

पौधों की सुरक्षा और संवर्धन की योजना

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि पौधरोपण स्थलों की सुरक्षा, नियमित सिंचाई और देखरेख के लिए सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने “कंप्रिहेंसिव प्रोटेक्शन प्लान” (समग्र संरक्षण योजना) तैयार करने की बात कही, ताकि पौधों की दीर्घकालिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

आर्द्रभूमियों का सीमांकन और संरक्षण

बैठक में आर्द्रभूमियों के सीमांकन के लिए एक विशेष समिति गठित करने और इस दिशा में शीघ्र कार्यवाही पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया। इन क्षेत्रों का संरक्षण जैव विविधता के लिए महत्वपूर्ण है।

जनभागीदारी से बनेगा वृक्षारोपण जनांदोलन

जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण केवल सरकारी योजना न होकर एक जनांदोलन का रूप ले। उन्होंने सभी विभागों से समयबद्ध ढंग से कार्यान्वयन सुनिश्चित करने और जनता की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

गंगा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर भी चर्चा

बैठक में गंगा स्वच्छता से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जमीनी स्तर पर कार्यों की मॉनिटरिंग की जाए और स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए, जिससे पर्यावरणीय योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

मीटिंग में मौजूद रहे

बैठक में वन विभाग, नगर विकास, कृषि, सिंचाई, जल शक्ति, शिक्षा आदि विभागों के अधिकारी, पर्यावरण विशेषज्ञ एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और भावी योजनाओं पर चर्चा की।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!