TRENDING TAGS :
Prayagraj News; प्रयागराज में वॉटर स्पोर्ट्स एकेडमी खोलने का फिक्की का प्रस्ताव, मंत्री नंदी ने दिया हर संभव सहयोग का आश्वासन
Prayagraj News; फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के खेल समिति प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित पिकप भवन में प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ से भेंट की।
Prayagraj News (Social Media image)
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश सरकार की खेल और औद्योगिक विकास नीति को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सामने आई है। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के खेल समिति प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित पिकप भवन में प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ से भेंट कर प्रयागराज में वॉटर स्पोर्ट्स एकेडमी स्थापित करने का प्रस्ताव रखा।
प्रयागराज को वाटर स्पोर्ट्स और पर्यटन का हब बनाने की तैयारी
FICCI प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रयागराज, जो धर्म, आस्था और पर्यटन का प्रमुख केंद्र है, वहां वॉटर स्पोर्ट्स की असीम संभावनाएं हैं। संगम, बोट क्लब और अन्य घाटों पर वॉटर स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर प्रदेश को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल पर्यटन मानचित्र पर लाया जा सकता है। मंत्री नंदी ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए कहा कि प्रयागराज के घाट व बोट क्लब वॉटर स्पोर्ट्स के लिए उपयुक्त हैं और राज्य सरकार इस परियोजना को साकार करने में हरसंभव सहयोग करेगी।
मेरठ स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को मिलेगा वैश्विक ब्रांडिंग का अवसर
बैठक में फिक्की उत्तर प्रदेश खेल उपसमिति के अध्यक्ष डॉ. कनिष्क पांडेय, अपर निदेशक अर्निबन दत्ता, और सह-अध्यक्ष रचना गोविल ने मंत्री को अवगत कराया कि मेरठ की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को ‘Made in China’ की तर्ज पर ‘Made in Meerut’ ब्रांडिंग दी जाए, जिससे वैश्विक खेल बाज़ार में उसका स्थान मजबूत हो सके।
स्पोर्ट्स इंडस्ट्री पार्क और स्पोर्ट्स नीति की मांग
प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में स्पोर्ट्स इंडस्ट्री पार्क की स्थापना के लिए मेरठ, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर समेत विभिन्न जिलों में भूमि चिन्हित करने की बात कही। इन्वेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरण आनंद ने कहा कि यदि स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के उद्यमी आगे आएं, तो राज्य सरकार ‘स्पोर्ट्स इंडस्ट्री पॉलिसी’ बनाने पर विचार कर सकती है, जो निवेशकों के लिए लाभकारी साबित होगी।
बैठक में शामिल अधिकारी
इस उच्च स्तरीय बैठक में एमडी पिकप पीयूष वर्मा, संयुक्त आयुक्त निर्यात पवन अग्रवाल, और इन्वेस्ट यूपी व फिक्की के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge