प्रयागराज में बाढ़ का कहर: मासूम को गोद में उठाकर निकला पिता, वायरल तस्वीर पर अखिलेश का BJP पर वार

Prayagraj News: गंगा नदी के पानी बढ़ने से प्रयागराज के छोटा बघाड़ा इलाके में बाढ़ आ गई है। यहां फंसे लोगों का एक वीडियो रविवार सुबह इंटरनेट पर सामने आया।

Harsh Sharma
Published on: 4 Aug 2025 9:34 AM IST
प्रयागराज में बाढ़ का कहर: मासूम को गोद में उठाकर निकला पिता, वायरल तस्वीर पर अखिलेश का BJP पर वार
X

Prayagraj News

Prayagraj News: प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियां उफान पर हैं। नदी का पानी बाढ़ बनकर शहर के कई इलाकों में घुस गया है। लोग अपने परिवार और सामान के साथ सुरक्षित जगहों की ओर जा रहे हैं। ऐसा ही नज़ारा प्रयागराज के छोटा बघाड़ा इलाके में भी देखने को मिला। यहां बाढ़ का पानी घरों तक पहुंच गया है। इसी बीच एक शख्स अपने छोटे से बच्चे को हाथ में उठाकर पानी से भरे रास्ते से गुजरता दिखा। किसी ने उस पल की एक फोटो खींच ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा है और व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

छोटा बघाड़ा इलाके में बाढ़ आ गई

गंगा नदी के पानी बढ़ने से प्रयागराज के छोटा बघाड़ा इलाके में बाढ़ आ गई है। यहां फंसे लोगों का एक वीडियो रविवार सुबह इंटरनेट पर सामने आया, जिसमें चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। वीडियो में एक शख्स अपने छोटे बच्चे को दोनों हाथों से ऊपर उठाकर कमर तक भरे पानी में चलता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि न्यूज ट्रैक नहीं करता

प्रयागराज में 20 हज़ार करोड़ खर्च करने के बाद प्रयागवासियों को जलभराव के सिवा और क्या मिला? भ्रष्टाचार के गहरे गड्ढों में भरा पानी भाजपाई घपलों-घोटालों के गोरखधंधे का भंडाफोड़ कर रहा है।

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पर प्रतिक्रिया दी।उन्होंने एक्स पर लिखा ,"प्रयागराज में 20 हजार करोड़ रुपये खर्च होने के बाद भी लोगों को सिर्फ जलभराव ही मिला। भ्रष्टाचार के गड्ढों में भरा ये पानी भाजपा की घोटालेबाज़ी की सच्चाई दिखा रहा है। स्मार्ट सिटी का सपना दिखाने वाले भाजपाई अब अपनी-अपनी नाव लेकर कहां गायब हो गए हैं?"

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!