Pratapgarh News: प्रयागराज जोन पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, डीएम-एसपी ने दिया संदेश

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में शुरू हुई 26वीं प्रयागराज जोन अंतरजनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता, डीएम-एसपी ने खिलाड़ियों को दी खेलभावना की प्रेरणा।

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 6 Nov 2025 9:51 PM IST
Prayagraj Zone Police inaugurates cricket tournament, message given by DM-SP
X

प्रयागराज जोन पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, डीएम-एसपी ने दिया संदेश (Photo- Newstrack)

Pratapgarh News: प्रतापगढ़। खेल भावना, शारीरिक दक्षता और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा “26वीं प्रयागराज जोन अंतरजनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता-2025” का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 6 से 9 नवंबर तक रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने संयुक्त रूप से किया। दोनों अधिकारियों ने रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय गीत और ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके बाद प्रतापगढ़ पुलिस बैंड टीम ने मधुर धुनों की प्रस्तुति देकर माहौल को ऊर्जावान बना दिया।

उद्घाटन पर प्रयागराज जोन के आठ जनपदों—प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट—की पुलिस टीमों ने अनुशासित मार्चपास्ट किया। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने मार्चपास्ट की सलामी ली और सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि खेलकूद व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का माध्यम है। यह न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक दृढ़ता और अनुशासन की भावना को भी विकसित करता है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की अपील की।

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने कहा कि पुलिसकर्मियों का कार्य अत्यंत तनावपूर्ण होता है। ऐसे में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं ऊर्जा, प्रेरणा और आपसी एकता का संचार करती हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है, जो पेशेवर जीवन में भी उपयोगी सिद्ध होता है।

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बृजनन्दन राय, सहायक पुलिस अधीक्षक प्रशांत राज, क्षेत्राधिकारी शिव नारायण वैश सहित अधिकारी, कर्मचारी और खेल प्रेमी नागरिक उपस्थित रहे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!