Raebareli News: रायबरेली में डलमऊ कार्तिक पूर्णिमा मेला शुरू, DM-SP ने की गंगा आरती

Raebareli News: रायबरेली के डलमऊ में कार्तिक पूर्णिमा मेले का भव्य शुभारंभ, DM हर्षिता माथुर और SP डॉ. यशवीर सिंह ने गंगा आरती कर की शुरुआत, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था।

Narendra Singh
Published on: 4 Nov 2025 9:41 PM IST
X

Raebareli News: रायबरेली। आस्था और परंपरा के संगम, डलमऊ कार्तिक पूर्णिमा मेले की शुरुआत मंगलवार को भव्य रूप से हुई। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने डलमऊ स्थित गंगा घाट पर गंगा आरती कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। यह ऐतिहासिक मेला 4 नवंबर से 11 नवंबर तक चलेगा, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।

डलमऊ, गेगासों और गोकना गंगा घाटों पर हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं। इस वर्ष मेले को और अधिक भव्यता देने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं। मेले को प्रदेश सरकार द्वारा “प्रांतीय मेला” का दर्जा दिया गया है, जिसके अनुरूप सुरक्षा, ट्रैफिक, महिला सुरक्षा और साफ-सफाई की कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए SDRF और स्थानीय गोताखोरों की टीमें तैनात हैं। ट्रैफिक प्रबंधन हेतु मार्ग डायवर्जन लागू किया गया है ताकि स्नानार्थियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में महिला पुलिस बल की तैनाती की गई है और पर्याप्त शौचालयों की व्यवस्था भी की गई है। पूरे मेला क्षेत्र में CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है।

इस बार मेले में ‘आत्मनिर्भर भारत’ थीम पर स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इसके साथ ही 4, 5 और 6 नवंबर को मंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

डीएम हर्षिता माथुर ने कहा कि “डलमऊ कार्तिक पूर्णिमा मेला श्रद्धा और संस्कृति का प्रतीक है। इसे और भव्य व सुव्यवस्थित स्वरूप देने का प्रयास किया गया है।” वहीं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह ने कहा कि “जिला प्रशासन और पुलिस की मुस्तैदी से मेला दिव्यता और शांति के साथ संपन्न होगा।”

प्रशासन की तैयारियों से श्रद्धालुओं में उत्साह और आस्था का माहौल है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!