TRENDING TAGS :
Raebareli News: अमर शहीद राना बेनी माधव की जयंती पर भव्य आयोजन की तैयारी, मुख्यमंत्री करेंगे सभागार का लोकार्पण
Raebareli News: रायबरेली अमर सेनानी राना बेनी माधव बख्श सिंह की आगामी 24 अगस्त को मनाई जाने वाली जयंती इस वर्ष विशेष होने जा रही है।
grand celebration planned for rana beni madhav jayanti cm to inaugurate auditorium (Social Media)
Raebareli News: रायबरेली अमर सेनानी राना बेनी माधव बख्श सिंह की आगामी 24 अगस्त को मनाई जाने वाली जयंती इस वर्ष विशेष होने जा रही है। राना बेनी माधव बख्श सिंह स्मारक समिति की महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें जयंती के दिन ही राना बेनी माधव बख्श सिंह सभागार के लोकार्पण कार्यक्रम पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि समिति के सदस्यों ने हाल ही में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सभागार के निर्माण कार्य पूर्ण होने की जानकारी दी थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने लोकार्पण कार्यक्रम में अपनी सहमति प्रदान कर दी है। इस खबर से समिति के सदस्यों में उत्साह का माहौल है।
जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी बैठक में विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। सम्मानित होने वाले विशिष्ट व्यक्तियों के चयन हेतु भी एक अलग समिति बनाई गई है। इन सभी समितियों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए वरिष्ठ सदस्यों की एक समन्वय समिति का भी गठन किया गया है।
लगातार कई त्योहारों के चलते इस वर्ष शंकरपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 2 अगस्त को किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। बैठक में सदस्य शिवम सिंह ने एक महत्वपूर्ण सुझाव दिया कि यदि समिति का प्रत्येक सदस्य एक यूनिट रक्तदान की जिम्मेदारी ले, तो रक्तदान करने वालों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है। अभिषेक सोनी ने समिति के विस्तार के लिए सोशल मीडिया के प्रभावी व्यक्तियों को जोड़ने का विचार रखा। अतुल गुप्ता, संदीप जैन और राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने भी समिति के विस्तार के लिए सक्रिय प्रयास करने का सुझाव दिया। रणविजय सिंह चौहान ने परामर्श दिया कि बेसिक विद्यालयों के बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल किया जाए, जिससे उनमें देशभक्ति और इतिहास के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
बैठक में निम्नलिखित समितियों का गठन किया गया
- * राना बेनी माधव बख्श सिंह शौर्य सम्मान समिति: सुनील सिंह भदौरिया एड, श्री सुनील प्रताप सिंह एड, अजय सिंह एड, श्री नरेंद्र सिंह फौजी,
- * डॉ. शिव बहादुर सिंह भदौरिया साहित्य सम्मान समिति: डॉ ओपी सिंह जी, डॉ. विनय भदौरिया जी, जय चक्रवर्ती,
- * वीरा पासी सामाजिक सेवा सम्मान समिति: महेंद्र सिंह कछवाह, डॉ. रवि प्रताप सिंह, नागेंद्र सिंह,
- * दिलीप सिंह पत्रकारिता सम्मान समिति: डॉ सुभाष महर्षि, संजय
- * समन्वय समिति: मदन सिंह चौहान, रवींद्र सिंह, अभिषेक विक्रम सिंह, जितेंद्र सिंह बबलू केसरिया
- * डिबेट एवं चित्र कला प्रतियोगिता समिति: जेपी सिंह पूर्व प्राचार्य डायट, रायबरेली, डॉ. शशि कांत शर्मा, गोविंद खन्ना, ऋषि अग्रवाल, देवेंद्र सिंह चौहान, राजेंद्र बहादुर सिंह राजन कछवाह
- * स्वास्थ्य शिविर हेतु समिति: डॉ. मनीष चौहान, डॉक्टर बृजेश सिंह, डॉक्टर सीबी सिंह, राकेश सिंह भदौरिया, राकेश सिंह राना, महेंद्र अग्रवाल
- * रक्तदान समिति: शिवम् सिंह, संतोष सिंह, वीरेंद्र सिंह अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, विवेक मिश्रा
- * पौधारोपण समिति: राम सेवक चौधरी, राजू राठौड़
- * फल वितरण हेतु समिति: शिवकुमार सिंह, अभिषेक सोनी, रणविजय सिंह, रामबली सिंह, श्री अतुल गुप्ता,
- दीपदान समिति: एसपी सिंह सभासद: समिति द्वारा जयंती सप्ताह के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की तिथियां भी घोषित कर दी गई हैं, जिसके अनुसार
- * स्वास्थ्य शिविर: 2 अगस्त (शंकरपुर)
- * पौधारोपण: 18 अगस्त
- * वाद विवाद प्रतियोगिता: 19 अगस्त
- * चित्रकला प्रतियोगिता: 21 अगस्त
- * प्रदर्शनी: 22 अगस्त
- * फल वितरण एवं दीपदान: 23 अगस्त
बैठक के समापन के बाद सभी सदस्यों ने निर्माणाधीन निर्मल दिन सभागार के कार्य का भी निरीक्षण किया और संतोष व्यक्त किया।
ये रहें मौजूद
इस अवसर पर आर आर सिंह, विजय चौधरी, रमेश सिंह, रामबरन सिंह एडवोकेट शिवकुमार नेता, राहुल सिंह, अशोक कुमार सिंह, दीपक सिंह, बलबीर सिंह, त्रिभुवन सिंह, एसबी सिंह, राजेश सिंह, महेश प्रताप सिंह, सत्येंद्र सिंह परिहार, पूर्व प्रमुख कौशैलेंद्र सिंह, गोपाल खन्ना, अमरीश सिंह, गोविंद खन्ना, संजय सिंह, राम बहादुर सिंह, अजय कुमार सिंह, अमरेंद्र सिंह, दिनेश मिश्रा, मुकेश अग्रवाल, सर्वेश सिंह, विनोद सिंह करहिया बाजार व दिलीप सिंह, सुधीर सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge