TRENDING TAGS :
Raebareli News: रायबरेली-महाराजगंज में जल संरक्षण की अनूठी पहलः नौ अमृत सरोवर लबालब
Raebareli News: बीडीओ वर्षा सिंह ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि शासन व जिलाधिकारी की मंशा के अनुरूप नहरों के आसपास स्थित सरोवरों और तालाबों को प्राथमिकता के आधार पर पहले ही भरा जा चुका था।
raebareli news
Raebareli News: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर महाराजगंज बीडीओ वर्षा सिंह ने भीषण गर्मी में जल संकट से निपटने और भूजल स्तर को बनाए रखने के उद्देश्य से रायबरेली के महाराजगंज ब्लॉक में एक सराहनीय पहल की गई है। शासन के निर्देशानुसार, मनरेगा योजना के तहत निर्मित नौ अमृत सरोवरों को नहरों, निजी नलकूपों और अन्य उपलब्ध जल स्रोतों से पूरी तरह भर दिया गया है।
इन अमृत सरोवरों में पानी भरने से क्षेत्र के जल स्रोतों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। तपती गर्मी में मनुष्य ही नहीं, बल्कि पशु-पक्षियों को भी पानी की उपलब्धता से राहत मिलेगी। अक्सर गर्मी के मौसम में भूजल स्तर नीचे चला जाता है, जिससे हैंडपंप भी काम करना बंद कर देते हैं। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए विकास खंड क्षेत्र में नौ अमृत सरोवर और अन्य तालाब मनरेगा योजना के अंतर्गत बनाए गए थे।
पानी की समस्या से मिलेगी निजात
मनरेगा के एपीओ राजीव त्यागी ने बताया कि क्षेत्र में कुल नौ अमृत सरोवर बनवाए गए थे, जिनमें से पांच पहले से ही पानी से भरे हुए थे। कपूरपुर, पोखरनी, हरदोई और सिरसा में निर्मित शेष चार अमृत सरोवरों को निजी नलकूपों, नहरों और अन्य माध्यमों से लबालब भर दिया गया है। बीडीओ वर्षा सिंह ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि शासन व जिलाधिकारी की मंशा के अनुरूप नहरों के आसपास स्थित सरोवरों और तालाबों को प्राथमिकता के आधार पर पहले ही भरा जा चुका था।
अब शासन के निर्देश पर शेष चार अमृत सरोवरों में भी पानी भरवा दिया गया है। उनका मानना है कि इस पहल से न केवल भूजल स्तर बना रहेगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में पशुधन को चराने वाले पशुपालकों को भी अपने जानवरों के लिए पानी की समस्या से निजात मिलेगी। यह पहल निश्चित रूप से जल संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणादायक साबित हो सकती है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge