रायबरेली: एनटीपीसी ऊंचाहार की तीन यूनिटें 10 दिनों में बंद, जिला अस्पताल में मरीज़ गर्मी से परेशान

Raebareli News: रायबरेली एनटीपीसी की यूनिटें बंद, अस्पताल में पंखे न चलने से मरीज़ परेशान

Narendra Singh
Published on: 8 Sept 2025 1:32 PM IST
रायबरेली: एनटीपीसी ऊंचाहार की तीन यूनिटें 10 दिनों में बंद, जिला अस्पताल में मरीज़ गर्मी से परेशान
X

Raebareli News

Raebareli News: रायबरेली जिले में स्थित एनटीपीसी ऊंचाहार की तीन यूनिटें बीते दस दिनों के भीतर बंद हो चुकी हैं। यूनिट बंद होने का कारण मशीनों में आई तकनीकी खराबी बताया जा रहा है। हालांकि, एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) आज्ञा शरण सिंह ने इसे बिजली की ग्रिड से कम मांग का परिणाम बताया है। उनके अनुसार, ग्रिड में बिजली की मांग कम होने के कारण दो यूनिटें अस्थायी रूप से बंद की गई हैं।

गौरतलब है कि एनटीपीसी ऊंचाहार में कुल 1550 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है, जिससे उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, चंडीगढ़ समेत नौ राज्यों को विद्युत आपूर्ति की जाती है। 500 मेगावाट और 250 मेगावाट की दो यूनिटों के बंद होने से कुल 550 मेगावाट बिजली उत्पादन पर असर पड़ा है।

जिला अस्पताल में भीषण गर्मी में मरीज़ बेहाल, वायरल वीडियो ने खोली व्यवस्थाओं की पोल

वहीं दूसरी ओर, जिला अस्पताल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो दिल को झकझोर देने वाला है। इस भीषण उमस और गर्मी में मरीज और उनके तीमारदार हाथ से पंखा झलते नजर आ रहे हैं। वायरल तस्वीरें अस्पताल के मेडिकल वार्ड (महिला) की हैं, जहां भर्ती मरीजों को बिजली और पंखे की सुविधा नहीं मिल पा रही है।

यह स्थिति तब और ज्यादा चौंकाती है जब यह ज्ञात हो कि अस्पताल में बिजली के लिए विशेष लाइन खींची गई है और 24 घंटे जनरेटर बैकअप की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके बावजूद मरीजों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि “कुछ पंखे खराब हो गए थे जिन्हें मरम्मत के लिए भेजा गया था। हमने 6 नए पंखे खरीद लिए हैं, जिन्हें जरूरत के अनुसार तुरंत संबंधित स्थानों पर लगाया जाएगा।”

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!