TRENDING TAGS :
Mathura News: चौमुहा-सियाना रेलवे फाटक पांच दिन रहेगा बंद, बड़ी आबादी प्रभावित
Mathura News: रेलवे विभाग की ओर से बताया गया है कि यह कार्य रेलवे संरचना की मजबूती और तकनीकी सुधार के तहत किया जा रहा है, जो अत्यंत सूक्ष्म और सावधानीपूर्वक किया जाने वाला कार्य है।
चौमुहा-सियाना रेलवे फाटक पांच दिन रहेगा बंद, बड़ी आबादी प्रभावित (photo: social media )
Mathura News: रेलवे के पीटीआरएस कार्य के चलते चौमुहा स्थित चौमुहा-सियाना रेलवे फाटक संख्या 537 को 25 जुलाई से 30 जुलाई तक अस्थायी रूप से बंद किया जा रहा है। सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक यह फाटक बंद रहेगा, जिससे क्षेत्र की बड़ी आबादी को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
रेलवे विभाग की ओर से बताया गया है कि यह कार्य रेलवे संरचना की मजबूती और तकनीकी सुधार के तहत किया जा रहा है, जो अत्यंत सूक्ष्म और सावधानीपूर्वक किया जाने वाला कार्य है। कार्य के दौरान करीब 80 मजदूरों की टीम लगातार काम करेगी।
वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था
सीनियर सेक्शन इंजीनियर होडल उपेंद्र कुमार ने बताया कि इस दौरान यातायात के लिए गेट संख्या 536 और 539 को वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वह इन पांच दिनों तक वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें और रेलवे कार्य में सहयोग करें।
उन्होंने यह भी कहा कि "हम प्रयासरत हैं कि यह कार्य समय पर पूर्ण किया जाए ताकि जनता को ज्यादा दिन असुविधा न हो। अस्थायी रूप से हो रही इस परेशानी के लिए हमें खेद है, लेकिन यह कार्य यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के दृष्टिकोण से जरूरी है।"
रेलवे विभाग का कहना है कि कार्य के बाद फाटक को यथाशीघ्र खोल दिया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!