Raebareli News: समायोजन में भुएमऊ के प्रदीप सिंह का हो गया स्थानांतर, विदाई के समय भावुक हुए बच्चे

Raebareli News: भुएमऊ इंटर कॉलेज के शिक्षक प्रदीप सिंह का स्थानांतरण होने पर छात्रों ने भावुक विदाई दी, शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने उनकी सराहना की।

Narendra Singh
Published on: 13 Sept 2025 8:19 PM IST
Pradeep Singh of Bhueu in integration, children emotional during farewell
X

समायोजन में भुएमऊ के प्रदीप सिंह का हो गया स्थानांतर, विदाई के समय भावुक हुए बच्चे (Photo- Newstrack)

Raebareli News: रायबरेली। विकास क्षेत्र राही के कम्पोजिट वि‌द्यालय भूएमऊ में बीते 30 वर्षों तक बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देने वाले प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह का वि‌द्यालय से स्थानान्तरित होने पर स्टॉफ द्वारा भाव भीनी विदाई दी गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड

शिक्षा अधिकारी राही बृज लाल वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि प्रदीप कुमार सिंह थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर हिमालय पर्वत दीप जलाकर किया गया।

इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजलाल वर्मा ने शिक्षक दायित्वों पर प्रकाश डाला जिससे शिक्षक देश और समाज में महती भूमिका निभा सकें। प्रदीप कुमार सिंह ने बच्चों के लिए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते कहा कि सभी बच्चे मनोयोग से पढ़े और देश व समाज को मजबूत करने के दायित्व का निर्वहन करें।श्री सिंह ने कहा कि मैं भले ही यहां से स्थानांतरित होकर गया हूं लेकिन मेरी आत्मा यहीं पर रहेगी।

उन्होंने अपने साथ शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों का नाम लेकर सभी के सहयोग को सराहा और सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने छात्रों द्वारा समाज के निर्माण में भूमिका पर प्रकाश डाला। वि‌द्यालय परिवार, बच्चे और अभिभावक आज सब भावुक रहे। ऐसी यादगार विदाई आयोजित की। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका साधना मिश्रा, अन्जू सिंह, रेनू यादव, स्मिता द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मार्गदर्शक के रूप में विजय बहादुर सिंह दिनेश यादव उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त स्टॉफ का आभार व्यक्त किया। विद्यालय परिवार के शिक्षकों और राही विकासखंड के शिक्षकों ने श्री सिंह के सेवा काल के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कंपोजिट विद्यालय भुएमऊ की बालिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। विद्यालय की सहायक अध्यापिका अंजू सिंह ने विदाई समारोह के आमंत्रण कार्ड को डिजाइन किया जिसे सभी अतिथियों ने खूब सराहा।


इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक राही के अध्यक्ष डॉक्टर गजेंद्र सिंह, जूनियर शिक्षक संघ के राही अध्यक्ष रमेश सोनकर, मंत्री अवधेश यादव, मंत्री दिलीप गुप्ता एवं राहुल सिंह चौहान ने भी श्री सिंह के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजेश यादव, सुधीर सिंह, आरबी सिंह, धर्मेंद्र सिंह, डॉ आर एन सिंह, डॉ अभिषेक दिवेदी, राहुल सिंह, देवेंद्र सिंह, ममता सिंह, गरिमा पांडेय, संगीता अग्रहरि, किरन सिंह समेत गांव के तमाम अभिभावक मौजूद रहे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!